आस्था
Trending

Masik Shivratri 2025: 23 जून को शिवभक्तों के लिए खास सोमवार, रात में करें रुद्राभिषेक, जानें पूजा विधि, शुभ मुहूर्त और दुर्लभ फल देने वाले मंत्र

नई दिल्ली। हर माह कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर आने वाली मासिक शिवरात्रि इस बार 23 जून 2025, सोमवार को मनाई जाएगी। इस दिन शिवभक्त व्रत रखते हैं और भगवान शिव तथा माता पार्वती की विशेष पूजा करते हैं। शास्त्रों में बताया गया है कि इस दिन शिवलिंग का अभिषेक, मंत्र जाप और व्रत करने से साधक की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।

📿 शुभ मुहूर्त (Masik Shivratri Muhurat)

पंचांग के अनुसार, ज्येष्ठ माह की चतुर्दशी तिथि 23 जून को शाम 6:39 बजे से शुरू होकर 24 जून दोपहर 3:29 बजे तक रहेगी।
इस हिसाब से मासिक शिवरात्रि का व्रत 23 जून, सोमवार को रखा जाएगा।
पूजा का विशेष महत्व मध्यरात्रि में होता है।


🛕 पूजा विधि और नियम

  • शिवलिंग का गंगाजल, दूध, शहद से अभिषेक करें।
  • बेलपत्र, धतूरा, भांग और सफेद फूल अर्पित करें।
  • भगवान शिव के पंचाक्षरी मंत्र “ॐ नमः शिवाय” का रुद्राक्ष माला से कम से कम 11 बार जाप करें।

🌌 ग्रहों का अशुभ प्रभाव होगा दूर

मान्यता है कि मासिक शिवरात्रि पर शहद से शिवलिंग का अभिषेक करने से अशुभ ग्रहों का प्रभाव कम होता है।
शहद का संबंध बृहस्पति ग्रह से है, ऐसे में इस अभिषेक से कुंडली में गुरु ग्रह की स्थिति भी मजबूत होती है।


🔱 महत्वपूर्ण शिव मंत्र

  1. ॐ नमः शिवाय
  2. ॐ नमो भगवते रूद्राय
  3. ॐ तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय धीमहि तन्नो रुद्रः प्रचोदयात
  4. ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्
    उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय माऽमृतात्
  5. कर्पूरगौरं करुणावतारं
    संसारसारम् भुजगेन्द्रहारम्।
    सदावसन्तं हृदयारविन्दे
    भवं भवानीसहितं नमामि॥

📌 विशेष सलाह

इस दिन पूरे दिन व्रत रखकर रात्रि जागरण और शिवपूजन करने से जीवन के सभी संकट दूर होते हैं और सुख-शांति की प्राप्ति होती है।

🔔 शिव शिव शिव – हर हर महादेव!

IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button