मुख्यमंत्री निवास में मन की बात कार्यक्रम का हुआ श्रवण, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अगुवाई में जुटे भाजपाई पदाधिकारी और कार्यकर्ता

रायपुर, 27 जुलाई 2025 /आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ का श्रवण मुख्यमंत्री निवास में किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अगुवाई में भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में अनुसूचित जनजाति मोर्चा के अध्यक्ष विकास मरकाम, अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष नवीन मार्कण्डेय, प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी, प्रदेश प्रवक्ता हर्षिता पांडे, अमित साहू, सीए प्रवीण साहू, राहुल टिकरिया, निशिकांत पांडे, बृजेश पांडे, अधिवक्ता विश्वादिनी पांडे, रामानुजगंज नगर पालिका अध्यक्ष रमन अग्रवाल, पार्षद एवं एमआईसी सदस्य डॉ. अनामिका सिंह, पूर्व जिला मंत्री श्याम चावला, हरीश ठाकुर एवं जितेंद्र धुरंधर सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी के विचारों को जनमानस को प्रेरित करने वाला बताते हुए कहा कि “मन की बात” न केवल एक संवाद है, बल्कि यह देश की आत्मा से जुड़ने का माध्यम बन चुका है। सभी ने कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री के विचारों को ध्यानपूर्वक सुना और उनके संदेश को आत्मसात करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम के पश्चात चाय-चर्चा के माध्यम से उपस्थित जनों ने सामाजिक मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया।