छत्तीसगढ़

Man Killed Over ₹100 Gambling Dispute in Raipur : रायपुर में जुए के विवाद में युवक की चाकू से हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

रायपुर, 22 अक्टूबर 2025 राजधानी रायपुर में जुए के फड़ पर 100 रुपये के मामूली विवाद ने खौफनाक घटना का रूप ले लिया। पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के भाठागांव बीएसयूपी कॉलोनी में हुई इस घटना में ताहिर हुसैन नामक युवक को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस के अनुसार, घटना उस समय हुई जब ताहिर हुसैन और कुछ अन्य लोग जुए के दौरान 100 रुपये के लेन-देन को लेकर विवाद में उलझ गए। विवाद बढ़ने पर आरोपियों ने ताहिर पर चाकू से हमला किया।

सूचना पाते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ में लिया है।

पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। घटना से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।

IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button