
रायपुर। राजधानी रायपुर के रिंग रोड नंबर-01 पर देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। मैग्नेटो मॉल के सामने तेज रफ्तार कंटेनर ने डंपर को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों भारी वाहन सड़क के बीचों-बीच पलटते हुए खड़े हो गए, जिससे काफी देर तक यातायात बाधित रहा। मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है।
हादसे में कंटेनर चालक और क्लीनर गंभीर रूप से घायल, दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसा उस समय हुआ, जब रिंग रोड पर ट्रैफिक अपेक्षाकृत कम था। डंपर रिंग रोड से गुजर रहा था, तभी पीछे से आ रहे कंटेनर ने अचानक संतुलन खो दिया और सीधे डंपर में जा भिड़ा। टक्कर के बाद कंटेनर का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
सूचना मिलते ही तेलीबांधा पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल अस्पताल भिजवाया। क्रेन की मदद से दोनों वाहनों को हटाया गया, जिसके बाद यातायात सामान्य हो सका। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।



