
रायपुर। रायपुर नगर पालिक निगम को स्वच्छता से जुड़ी एक जनशिकायत मिलते ही उस पर त्वरित कार्रवाई की गई। आयुक्त विश्वदीप के आदेश और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ तृप्ति पाणीग्रही तथा जोन-5 जोन कमिश्नर खीरसागर नायक के निर्देश पर जोन-5 स्वास्थ्य विभाग ने विशेष अभियान चलाया।
जोन स्वास्थ्य अधिकारी संदीप वर्मा के नेतृत्व में और स्वच्छता निरीक्षक प्रेम मानिकपुरी की उपस्थिति में रायपुरा चौक महादेवघाट मार्ग से लेकर ओम हॉस्पिटल तक नाली पर अवैध रूप से बनाए गए करीब 50 पाटों को जेसीबी मशीन से तोड़ दिया गया। इन पाटों के कारण नालियों की सफाई बाधित हो रही थी और गंदगी जमा हो रही थी।
नगर निगम की टीम ने नालियों को कब्जामुक्त कराकर वहां अभियानपूर्वक सफाई करवाई, जिससे जलभराव और गंदगी की समस्या दूर हुई। इस कार्रवाई से क्षेत्र में स्वच्छता बहाल हुई और जनस्वास्थ्य की सुरक्षा सुनिश्चित की गई।
नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि जोन-5 स्वास्थ्य विभाग को मिली स्वच्छता संबंधी शिकायत का तत्काल और प्रभावी समाधान किया गया है। आगे भी अवैध कब्जों और स्वच्छता में बाधा बनने वाले निर्माणों पर इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।



