
रायपुर।राजधानी रायपुर के पंडरी (मोवा) थाना क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर एक गंभीर हादसा सामने आया है। जानकारी के अनुसार, स्थानीय निवासी पंकज उर्फ कांपा रेलवे पटरी पर बैठकर शराब पी रहा था, तभी वहां से गुजर रही मालगाड़ी उसकी चपेट में आ गई। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना के तुरंत बाद आसपास मौजूद लोगों ने घायल युवक को मेकाहारा अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए तत्काल इलाज शुरू किया गया। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, पंकज की स्थिति नाजुक बनी हुई है और उसे विशेष निगरानी में रखा गया है।
सूचना मिलने पर पंडरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि युवक शराब के नशे में रेलवे ट्रैक पर बैठा था और ट्रेन आने का अंदाजा नहीं लगा सका, जिसके चलते यह हादसा हुआ।
पंडरी थाना के अधिकारियों ने बताया कि रेलवे ट्रैक पर इस तरह की लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी स्थिति में रेलवे पटरी पर न बैठें और विशेषकर शराब पीकर ऐसे जोखिम न उठाएं।
इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। रेलवे प्रशासन और पुलिस मिलकर इलाके में निगरानी बढ़ाने और ऐसे हादसों को रोकने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा उपाय लागू करने की तैयारी कर रहे हैं। हादसे के बाद पुलिस और स्थानीय लोगों ने ट्रैक को सुरक्षित किया और आसपास के लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी भी दी।
यह हादसा एक बार फिर साबित करता है कि रेलवे ट्रैक पर सुरक्षा नियमों की अनदेखी गंभीर परिणाम ला सकती है। फिलहाल घायल युवक का इलाज जारी है और डॉक्टरों की टीम उसकी हालत पर लगातार नजर बनाए हुए है।



