धमतरी में बड़ा हादसा टला: रतनजोत के जहरीले बीज खाने से 9 बच्चे बीमार, उल्टियां और मतली के बाद अस्पताल में भर्ती, अब सभी की हालत स्थिर
धमतरी के सेमरा-सी गांव में मंगलवार शाम को हड़कंप मच गया, जब 9 बच्चे स्कूल से घर लौटने के बाद अचानक बीमार हो गए और उल्टियां करने लगे। जानकारी के अनुसार, बच्चों ने स्कूल से लौटते समय खेलते-खेलते रतनजोत (जटरोफा) के बीज खा लिए थे।
शाम करीब 6 बजे बच्चों को उल्टी और मतली की शिकायत होने लगी। पूछताछ में बच्चों ने बताया कि उन्होंने बीज खाए थे, जिन्हें खाने योग्य फल समझ लिया था।
परिवार के एक सदस्य ने बताया कि बच्चे स्कूल में ठीक थे, लेकिन घर लौटने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद उन्हें तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया।
डॉक्टर ने की पुष्टि
जिला अस्पताल के डॉक्टर अखिलेश देवांगन ने बताया कि बच्चों को रात करीब 9 बजे अस्पताल लाया गया। कुल 11 बच्चों में से 9 ने बीज खाए थे और उनमें विषाक्तता के लक्षण पाए गए। सभी बच्चों की स्थिति अब स्थिर है और जल्द ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।
रतनजोत के बीज का सेवन खतरनाक
गौरतलब है कि रतनजोत के बीज जहरीले होते हैं और इनका सेवन स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा पैदा कर सकता है। ग्रामीणों को जागरूक करने और बच्चों को इस प्रकार के जहरीले पौधों से दूर रखने की अपील की गई है।