Mahakumbh 2025: प्रयागराज में माघ पूर्णिमा स्नान का महापर्व शुरू, लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी, सीएम योगी वॉर रूम से कर रहे निगरानी

प्रयागराज में महाकुंभ 2025 के तहत माघ पूर्णिमा स्नान का शुभारंभ आज, 12 फरवरी, ब्रह्म मुहूर्त से हो गया। लाखों श्रद्धालु संगम में पुण्य स्नान करने के लिए पहुंचे हैं। मेला प्रशासन ने इस विशेष अवसर को सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाने के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद पूरी व्यवस्था पर नजर रखे हुए हैं और सुबह 4 बजे से ही वॉर रूम से माघ पूर्णिमा स्नान की निगरानी कर रहे हैं।
सीएम योगी लगातार कर रहे मॉनिटरिंग
जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ प्रमुख अधिकारी भी मौजूद हैं और लगातार पल-पल की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। मुख्यमंत्री सचिवालय में बने कंट्रोल रूम से डीजीपी प्रशांत कुमार और प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे हैं। साथ ही, कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी नियंत्रण कक्ष में तैनात हैं।
मुख्यमंत्री पहले ही आदेश दे चुके थे कि माघ पूर्णिमा स्नान पूरी सुरक्षा और बेहतर व्यवस्थाओं के साथ संपन्न हो, ठीक वैसे ही जैसे बसंत पंचमी स्नान के दौरान किया गया था। प्रशासन मौनी अमावस्या पर हुई घटनाओं को देखते हुए विशेष सतर्कता बरत रहा है, ताकि किसी भी अनहोनी से बचा जा सके।
मेला क्षेत्र में ADG अमिताभ यश तैनात
राज्य सरकार ने एडीजी (कानून और व्यवस्था) अमिताभ यश को मेला क्षेत्र में तैनात किया है। वे स्नान संपन्न होने तक मौके पर ही रहेंगे। इसके अतिरिक्त, 52 नए आईएएस, आईपीएस और पीसीएस अधिकारी भी मेला क्षेत्र में ड्यूटी पर हैं, ताकि सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित हो सकें।
मेला क्षेत्र में 11 फरवरी से ‘नो व्हीकल जोन’ लागू
श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए, 11 फरवरी से मेला क्षेत्र को ‘नो व्हीकल जोन’ घोषित कर दिया गया है। आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए अस्पतालों और एम्बुलेंस सेवाओं को हाई अलर्ट पर रखा गया है। बाहर से आने वाले वाहनों के लिए प्रयागराज की सीमा पर 36 स्थानों पर पार्किंग व्यवस्था की गई है।
इसके अलावा, संगम तक श्रद्धालुओं की सुगम आवाजाही के लिए चारों दिशाओं से अलग-अलग रास्तों का निर्माण किया गया है। माघ पूर्णिमा स्नान के साथ ही कल्पवास पूरा करने वाले श्रद्धालु अपने-अपने घरों की ओर लौटने लगेंगे।
महाकुंभ 2025 में आस्था और श्रद्धा का यह महासंगम पूरी गरिमा के साथ संपन्न हो रहा है, जिसमें लाखों भक्त पुण्य की डुबकी लगा रहे हैं।