धार: कर्मचारियों-मजदूरों से भरी बस का टायर फटने के बाद ट्रक से टक्कर, एक की मौत 30 से अधिक घायल
जब देश भर में स्वतंत्रता दिवस का उत्सव मनाने की तैयारियां चल रही थी, ऐसे में धार जिले में सरदारपुर के अमझेरा थाना अंतर्गत औद्योगिक क्षेत्र ग्राम हातोद में इंदौर- अहमदाबाद फोरलेन पर कर्मचारियों-मजदूरों से भरी एक बस को पीछे से टायर फटने के बाद तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसमें बस दो से तीन पलटी खा गई।भीषण सड़क हादसे में कई मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से बिहार निवासी एक मजदूर की मौत हो गई। इस भीषण टक्कर में बस बुरी तरह से पिचक गई थी। वहीं, 30 से अधिक घायल मजदूरों का उपचार सरदारपुर अमझेरा राजगढ़ सहित विभिन्न हॉस्पिटलों में जारी है। घटना के विषय में प्राप्त पूरी जानकारी के अनुसार, सुबह करीब छह बजे अमझेरा थाना अंतर्गत इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन मार्ग पर स्थित औद्योगिक क्षेत्र ग्राम हातोद की अमृत पेपर मिल फैक्ट्री के बाहर कर्मचारियों को छोड़ने जाने वाली सुबह छह बजे तैयार खड़ी बस में करीब 42 मजदूर-कर्मचारी बैठे थे। ऐसे में पीछे से तेज रफ्तार ट्रक क्रमांक UP-93, AT-9627 का टायर फटने से अनियंत्रित हो गया और बस क्रमांक HR-66 A-3525 को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें बस दो से तीन पलटी खा गई। हादसे में बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर पिचक गई थी। इस दौरान 30 से अधिक मजदूर-कर्मचारी घायल हो गए, जिन्हें तुरंत ही एंबुलेंस एवं अन्य साधनों से सरदारपुर राजगढ़ अमझेरा के शासकीय अस्पताल में पहुंचाया गया, जिनमें चार लोग गंभीर घायल थे। जिन्हें जिला चिकित्सालय धार रेफर किया गया।यहां से तीन गंभीर घायल मजदूरों को इंदौर भेजा गया है। वहीं, उपचार के दौरान एक मजदूर आमोद पिता ज्वाला प्रसाद विश्वकर्मा निवासी बिहार की मौत हो गई। वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही स्वतंत्रता दिवस का आयोजन छोड़कर सरदारपुर एसडीएम राहुल चौहान घटनास्थल पहुंच गए थे। जहां से घायलों को उपचार हेतु भिजवाने में जुटे। वहीं, अमझेरा पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी