मध्यप्रदेश
Trending

एमपी टाइगर स्ट्राइक फोर्स ने सिवनी में दी दबिश, बाघ का शिकार और अंग तस्करी करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार

सिवनी में बाघ का शिकार कर उसके अंगों की तस्करी करने वाले चार आरोपियों को स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स मध्यप्रदेश भोपाल एवं टाइगर स्ट्राइक फोर्स जबलपुर की टीम ने गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार सिवनी जिले के बरघाट वन परिक्षेत्र अंतर्गत बेहरई रेंज के पांडरपानी गांव के 702 कक्ष क्रमांक में एसटीएफ की टीम ने दबिश देकर सभी आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है।मुख्य वन संरक्षक एसएस उद्दे ने इस कार्रवाई के संबंध में जानकारी देते हुए बताया है कि क्षेत्र में शिकारियों के द्वारा करीब एक साल पहले बाघ का शिकार किया गया था और बाघ का शिकार करने के बाद उसके शरीर से कुछ अंग निकाल लेने के बाद बाघ के शव को गड्ढा खोदकर गाड़ दिया गया था। इस बात की जानकारी एसटीएफ टीम को मुखबिरों से मिली थी। जिसके बाद एसटीएफ टीम गोपनीय रूप से मंगलवार की दोपहर आरोपियों के ठिकाने तक पहुंची। एसटीएफ टीम ने पहले आरोपियों को हिरासत में लिया, फिर आरोपियों की ही निशान देही पर जमीन में दफनाये गए बाघ के अवयवों को बरामद करने की कार्रवाई की। बरामद हुए बाघ के अवयवों को जांच के लिए भेज दिया गया है। वहीं, हिरासत में लिए गए आरोपियों से टीम पूछताछ कर रही है। प्रारम्भिक पूछताछ में इस बाघ के शिकार के मामले में बालाघाट जिले के रहने वाले कुछ अन्य आरोपियों के शामिल होने की बात सामने आ रही यह भी जानकारी सामने आ रही है कि जिस बाघ के अवयव बरामद किए गए हैं। आरोपियों के द्वारा बाघ को करेन्ट लगाकर बरघाट परियोजना मंडल सिवनी, के बेहरई परिक्षेत्र के जंगलो में शिकार किया गया था। अधिकारियों का कहना है कि प्रकरण की सम्पूर्ण जांच की जा रही है। इस प्रकरण में जिन अन्य आरोपियों के नाम सामने आ रहे हैं, उनकी गिरफ्तारी होने के बाद सभी की पहचान जल्द ही उजागर की जाएगी।

Manish Tiwari

Show More

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button