Madhyapradesh: शहडोल को नगर निगम बनाने का एलान, सीएम शिवराज ने बांटी साढ़े सात हजार मेधावी विद्यार्थियों को स्कूटी
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को एक दिवसीय दौरे पर शहडोल पहुंचे। मुख्यमंत्री ने राज्य स्तरीय स्कूटी वितरण कार्यक्रम का शहडोल से शुभारंभ भी किया। साथ ही सीएम जन दर्शन कार्यक्रम में भी शामिल हुए। जमुई हेलीपैड पर उतरते ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने स्वागत किया है। मुख्यमंत्री ने शहडोल को नगर पालिका से नगर निगम बनाने एवं शहडोल में एयरपोर्ट खोलने की घोषणा भी की है। मुख्यमंत्री ने शहडोल के गांधी चौक से रोड शो शुरू किया, जिसमें विभिन्न संगठनों व लोगों से मिलते हुए वे सभा स्थल पॉलिटेक्निक मैदान पहुंचे। यहां उन्होंने स्कूटी वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया और स्कूलों से पहुंचे मेधावी विद्यार्थियों को स्कूटी वितरित की। मुख्यमंत्री प्रदेश के 7 हजार 800 हायर सेकेंडरी स्कूलों के मेधावी छात्रों को स्कूटी की सौगात दी, जिसमे शहडोल जिले के 144 मेधावी विद्यार्थी शामिल हैं।लाडली बहनों ने निकाली बाइक रैलीमुख्यमंत्री का लल्लू सिंह चौराहे से गांधी चौक तक लाड़ली बहनों द्वारा बाइक रैली से स्वागत किया गया। इसके पश्चात उन्होंने रोड शो के जरिए जनदर्शन किया। गांधी चौक से पॉलिटेक्निक मैदान की दूरी लगभग डेढ़ किलोमीटर की है, जहां 40 जगहों पर मुख्यमंत्री का जगह-जगह स्वागत किया गया। स्वागत के लिए जगह – जगह लोग इकट्ठा हुए। गांधी चौक में 40 सदस्यीय भाजपा कार्यकर्ताओं के दल ने सीएम का स्वागत किया। सभा स्थल पर में बैठने के लिए मंच के अलावा तीन डोम टेंट लगाए गए। इसमें करीब 30 हजार से ज्यादा लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई थी।मुख्यमंत्री ने की घोषणामुख्यमंत्री का यह दौरा विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर माना जा रहा है। इसमें शहर व जिलावासियों को बड़ी अपेक्षाएं थीं। नगर पालिका शहडोल को नगर निगम बनाना, कृषि महाविद्यालय खोलना, हवाई यात्रा शुरू करने हवाई पट्टी का निर्माण, और मुख्यमंत्री ने इन्हें लेकर घोषणाएं भी कर दी है। सीएम ने शहडोल नगरपालिका को नगर निगम बनाने की घोषणा, जिले में हवाई अड्डा बनाने की घोषणा, और एक नया महाविद्यालय खोलने की घोषणा की। सीएम ने कहा कि मुझे बताते हुए प्रसन्नता है कि जल्द ही शहडोल से नागपुर के बीच सीधी ट्रेन चलने वाली है। मेरे बच्चों, पढ़ाई के बाद तुम्हारे रोजगार का इंतजाम भी कर दिया है। कल हमने मुख्यमंत्री सीखो-कमाओं योजना लॉन्च की है।स्कूटी वितरण कार्यक्रम में हुए शामिलशहडोल में आयोजित राज्य स्तरीय स्कूटी वितरण कार्यक्रम में ₹11.62 करोड़ की लागत के धनपुरी से बम्होरी मार्ग, 27-27 करोड़ रुपये की लागत से जयसिंहनगर और बुढ़ार में सीएम राईज स्कूल और ₹31 करोड़ की लागत से बनने वाले कन्या शिक्षा परिसर जयसिंहनगर का भूमिपूजन कर क्षेत्रवासियों को सौगातें दीं। साथ ही प्रदेश के 7,800 टॉपर छात्र छात्राओं को 79 करोड़ 6 लाख 20 हजार रुपए की राशि की अंतरित।कांग्रेस पर साधा निशाना मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि आहार अनुदान योजना के अंतर्गत बैगा, भारिया, सहरिया जनजाति की बहनों को 1000 प्रतिमाह देता था, जिसे कमलनाथ ने बंद कर दिया था बाद में जब मैं सीएम बना तो फिर से योजना शुरू किया