नववर्ष 2026 की पहली सुबह बनी कई राशियों के लिए ‘लकी डे’, त्रयोदशी पर शिव कृपा से चमकेगा भाग्य

आज का राशिफल 1 जनवरी 2026
नववर्ष 2026 की शुरुआत बेहद शुभ योग में हुई है। आज पौष मास शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी, रोहिणी नक्षत्र और चंद्रमा का वृषभ राशि में गोचर कई राशियों के लिए सौभाग्य लेकर आया है। सूर्य, बुध, मंगल और शुक्र एक साथ धनु राशि में स्थित हैं, जिससे करियर, धन और रिश्तों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है।
ज्योतिषाचार्य सुजीत जी महाराज के अनुसार, आज का दिन शिव कृपा और शुक्र की समृद्धि शक्ति से विशेष फल देने वाला है। वर्ष की पहली किरण भगवान सूर्य को अर्पित कर और शिवलिंग पर रुद्राभिषेक करने से पूरे साल शुभ फल मिल सकते हैं।
⭐ इन 5 राशियों के लिए आज ‘बेस्ट डे’
मिथुन – नौकरी और व्यापार में नए अवसर, रुका हुआ धन मिलने के योग
सिंह – जॉब में सफलता, धन प्राप्ति और नई बिजनेस प्लानिंग
तुला – करियर में उन्नति, प्रेम जीवन और यात्रा के योग
वृषभ – प्रमोशन और व्यापार में प्रगति, भाग्य का साथ
वृश्चिक – पढ़ाई, करियर और बिजनेस में शानदार सफलता
🔮 सभी 12 राशियों का संक्षिप्त हाल
मेष – जॉब बदलने के प्रयास सफल, प्रेम और परिवार में खुशी
वृषभ – प्रमोशन के योग, पारिवारिक यात्रा संभव
मिथुन – नई डील और करियर ग्रोथ, छात्रों के लिए शुभ
कर्क – निवेश से लाभ, प्रेम में नया मोड़
सिंह – रुका पैसा मिलेगा, नई योजनाएं सफल
कन्या – आध्यात्म से सफलता, शिक्षा में उन्नति
तुला – व्यापार में तरक्की, प्रेम जीवन आकर्षक
वृश्चिक – पढ़ाई और बिजनेस में सफलता
धनु – प्रेम जीवन मजबूत, कार्यक्षेत्र में धैर्य जरूरी
मकर – जॉब में बड़ी उपलब्धि, वाहन योग
कुंभ – काम की समस्याएं सुलझेंगी, सेहत पर ध्यान
मीन – प्रमोशन की राह खुलेगी, प्रेम में सफलता
🙏 आज का विशेष आध्यात्मिक संदेश
आज त्रयोदशी तिथि होने से शिव पूजन का विशेष महत्व है। घर पर या मंदिर में शिवलिंग पर रुद्राभिषेक करने से पूरे वर्ष सुख, शांति और समृद्धि का आशीर्वाद मिलेगा।
नववर्ष 2026 की इस शुभ शुरुआत पर ग्रह-नक्षत्र दे रहे हैं तरक्की और खुशहाली का संकेत — आज का दिन कई राशियों के लिए साल का सबसे लकी स्टार्ट साबित हो सकता है। 🌟


