राष्ट्रीय

Lionel Messi in Delhi: GOAT इंडिया टूर के आखिरी दिन दिल्ली पहुंचे मेसी, सम्मान समारोह से लेकर खास मुलाकातों तक व्यस्त रहेगा शेड्यूल

नई दिल्ली। दुनिया के महानतम फुटबॉल खिलाड़ियों में शुमार लियोनेल मेसी अपने ‘GOAT इंडिया टूर 2025’ के आखिरी दिन आज दिल्ली में रहेंगे। मुंबई से रवाना होकर मेसी राष्ट्रीय राजधानी पहुंचेंगे, जहां उनका पूरा दिन कार्यक्रमों और खास मुलाकातों में व्यस्त रहेगा।

दिल्ली पहुंचने के बाद मेसी एक होटल में मीट एंड ग्रीट सेशन में हिस्सा लेंगे। इसके बाद वह अरुण जेटली स्टेडियम में आयोजित सम्मान समारोह का हिस्सा बनेंगे, जहां उनके सम्मान में विशेष कार्यक्रम रखा गया है। इसी दौरान वेलकम म्यूजिक, सेलिब्रिटी फुटबॉल मैच और बच्चों के साथ संवाद जैसे आयोजन भी होंगे।

दिल्ली दौरे के दौरान मेसी भारतीय खेल जगत की कई बड़ी हस्तियों से मुलाकात करेंगे। इनमें भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी, पैरालंपिक भाला फेंक स्वर्ण पदक विजेता सुमित अंतिल, बॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियन निखत जरीन और ओलंपिक हाई जंप पदक विजेता निशाद कुमार शामिल हैं। मेसी से विराट कोहली की मुलाकात की भी संभावना जताई जा रही है।

हालांकि, पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की चर्चा थी, लेकिन प्रधानमंत्री के विदेश दौरे पर रवाना होने के कारण यह कार्यक्रम अब नहीं हो पाएगा। इसके बावजूद मेसी का दिल्ली शेड्यूल काफी व्यस्त रहने वाला है।

शाम के समय मेसी पुराना किला में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इसके बाद वह एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे और रात करीब 8 बजे भारत से रवाना होकर अपने ऐतिहासिक इंडिया टूर का समापन करेंगे।

गौरतलब है कि इससे पहले मेसी कोलकाता, हैदराबाद और मुंबई में भी पहुंचे थे, जहां लाखों फैंस ने अपने चहेते फुटबॉल स्टार का जोरदार स्वागत किया। भारत दौरे के दौरान मेसी की मौजूदगी ने देश में फुटबॉल प्रेमियों के बीच जबरदस्त उत्साह पैदा किया।

IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button