रायपुर नगर निगम में खत्म हुआ नेता प्रतिपक्ष का विवाद: 5 पार्षदों के समर्थन से संदीप साहू को मिली मान्यता, आकाश तिवारी को बड़ा झटका

रायपुर। रायपुर नगर निगम में लंबे समय से चल रहे नेता प्रतिपक्ष के पद को लेकर जारी असमंजस आखिरकार खत्म हो गया है। निगम के सभापति सूर्यकांत राठौर से मुलाकात कर पांच पार्षदों ने संदीप साहू को ही नेता प्रतिपक्ष के रूप में समर्थन देने की घोषणा की। इसके साथ ही कांग्रेस से बगावत कर पार्षद चुनाव जीतने वाले आकाश तिवारी को बड़ा झटका लगा है।
सभापति राठौर के बुलावे पर पार्षद जयश्री नायक, रोनीता प्रकाश जगहत, रेनु जयंत साहू और दीप मनीराम साहू ने संदीप साहू के पक्ष में अपना मत दिया। इन पार्षदों ने कहा कि रायपुर के लिए पहले भी कांग्रेस पार्टी ने संदीप साहू का नाम प्रस्तावित किया था, लेकिन बाद में कुछ नेताओं ने आकाश तिवारी का नाम आगे बढ़ाकर भ्रम की स्थिति पैदा कर दी।
दरअसल, शुरू में शहर जिला कांग्रेस ने सभापति को पत्र भेजकर संदीप साहू को नेता प्रतिपक्ष बनाने की सिफारिश की थी। लेकिन कुछ महीनों बाद आकाश तिवारी को लेकर कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज से मुलाकात की। इसके बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सूची जारी की, जिसमें रायपुर के लिए संदीप साहू की जगह आकाश तिवारी का नाम दर्ज कर दिया गया।
मामले के तूल पकड़ते ही कांग्रेस के सात में से पांच पार्षदों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। अब निगम में कांग्रेस के सिर्फ दो ही पार्षद बचे हैं। इसी बीच सभापति सूर्यकांत राठौर ने साफ किया है कि पूर्व के पत्र और विपक्षी पार्षदों के बहुमत के अनुसार फिलहाल रायपुर नगर निगम में संदीप साहू ही नेता प्रतिपक्ष हैं।