Job
Trending

Bihar Board 12th Result 2022 : Bihar Board Inter Result Check Now जारी, टॉपर्स से स्कॉलरशिप तक, जानें हर डीटेल

Bihar board 12th Result 2022: ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा छात्र मैसेज के जरिए भी रिजल्ट चेक कर सकेंगे. इसके लिए मोबाइल फोन पर एसएमएस एप्लिकेशन खोलें. फिर यह मैसेज टाइप करें: ‘BIHAR12 <स्पेस>रोल नंबर’ और 56263 पर भेज दें. रिजल्ट एसएमएस के जरिए मिल जाएगा.

Bihar Board 12th Result 2022: The 12th result (Bihar Board Result 2022) has been released by the Bihar School Examination Board, BSEB. Bihar Board’s Inter Exam Result (BSEB 12th Result 2022) was declared today after 3 pm on the official website of BSEB. The result of Inter exam was released by press conference. The result was declared by Bihar Education Minister Vijay Kumar Choudhary. During the declaration of the result, it was released in the presence of the chairman of the board, Anand Kishor.

The result of Inter exam was released on the official website biharboardonline.bihar.gov.in. Students can easily check their result by visiting this website. More than 13 lakh candidates had appeared in the Bihar Board Inter Exam. The exams were held from February 1 to February 14.

Bihar Board 12th Result 2022: रिजल्ट के आकड़े

  • कुल सफल परीक्षार्थी – 80.15 फीसदी
  • साइस स्ट्रीम में सफल – 79.81 फीसदी
  • आर्ट्स स्ट्रीम में सफल – 79.53 फीसदी
  • कॉमर्स स्ट्रीम में सफल – 90.38 फीसदी

बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया है. मुख्य वेबसाइट के अलावा थर्ड पार्टी वेबसाइट भी क्रैश हो गई है. ऐसे में छात्रों को सलाह है कि वो घबराएं नहीं और कुछ देर रुककर रिजल्ट चेक करें. ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्ट चेक करने का स्टेप्स दिया गया है. वहीं, छात्र मोबाइल से मैसेज भेजकर भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

वेबसाइट क्रैश तो यहां चेक करें रिजल्ट
Bihar Board Inter Result 2022: बिहार बोर्ड की इंटर परीक्षा का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर देखा जा सकता है।

– biharboardonline.bihar.gov.in
– secondary.biharboardonline.com
– results.biharboardonline.com.
– biharboardonline.com

मोबाइल पर ऐसे चेक करें रिजल्ट
– सबसे पहले मोबाइल पर गुगल क्रोम, फायरफॉक्स या यूसी ब्राउजर खोले.
– इसके बाद बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट  biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं.
– इसके बाद 12वीं लिंक पर क्लिक करें.
– पर्सनल डिटेल्स इंटर कर सबमिट करें.
– रिजल्ट आपके सामने होगा.
– रिजल्ट की एक प्रति डाउनलोड कर मोबाइल पर सेव कर लें.

Bihar Board 12th Result

बिहार बोर्ड रिजल्ट मैसेज से ऐसे करें चेक
ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा छात्र मैसेज के जरिए भी रिजल्ट चेक कर सकेंगे. इसके लिए मोबाइल फोन पर एसएमएस एप्लिकेशन खोलें. फिर यह मैसेज टाइप करें: ‘BIHAR12 <स्पेस>रोल नंबर’ और 56263 पर भेज दें. रिजल्ट एसएमएस के जरिए मिल जाएगा.

Bihar Board Toppers 2022 List: कॉर्मस टॉपर्स

रैंक स्टूडेंट्स का नाम
1अंकित कुमार
2बिनीत सिंह
3पीयूष
4मुकेश सिंह
5अंजली कुमारी

Bihar Board 12th Toppers List: आर्ट्स में गोपालगंज के संगम राज टॉपर

छात्र/छात्रा का नामकॉलेज का नामकुल अंकपास प्रतिशत
संगम राजV M इंटर कॉलेज, गोपालगंज48296.4%
श्रेया कुमारीयू डी एम गर्ल्स इंटर स्कूल, कटिहार47194.2%
रितिका रत्नागुरुकुल एसएस स्कूल, मधेपुरा47094%

पिछले साल कैसा रहा था परिणाम

बोर्ड ने पिछले साल 26 मार्च, 2021 को बीएसईबी इंटर का परिणाम (BSEB inter result) घोषित किया था. परीक्षा के लिए पंजीकृत 13.5 लाख उम्मीदवारों में से कुल 13,40,267 उपस्थित हुए थे. इनमें से 10,45,950 (78.04 फीसदी) पास हुए.

कॉमर्स स्ट्रीम का पास प्रतिशत सबसे अधिक रहा, हालांकि इसमें 2020 में 93.26 प्रतिशत से 2021 में 91.48 प्रतिशत की मामूली गिरावट देखी गई. आर्ट्स स्ट्रीम में, पास प्रतिशत सबसे तेजी से 81.44 प्रतिशत से गिरकर 77.97 हो गया. साइंस स्ट्रीम का पास प्रतिशत 77.39 प्रतिशत से गिरकर 76.2 प्रतिशत हो गया.

Bihar Board Toppers 2021 List: कॉमर्स में पिछले साल के टॉपर्स

रैंकछात्र/छात्रा का नामस्कूल का नामप्राप्तांक
1.सुंगधा कुमारीएसएन सिन्हा कॉलेज, औरंगाबाद471 अंक
2.मो चांदइंटर हाई स्कूल, किशनगंज470 अंक
3.प्रीति सिंहएमपी हाई स्कूल, बक्सर468 अंक
4.मो अहतशमइंटर हाई स्कूल, किशनकंज468 अंक
5.शाहिमा बानोएसएन सिन्हा कॉलेज, औरंगाबाद467 अंक

Bihar Board Toppers 2021 List: आर्ट्स में पिछले साल के टॉपर्स

रैंकछात्र/छात्रा का नामस्कूल का नामप्राप्तांक
1.मधु भारतीआर लाल कॉलेज, खगड़िया463 अंक
1.कैलाश कुमारसिमुलतला अवसिया विद्यालय, जमुई463 अंक
2.नंदनी भारती,टीएनबी कॉलेज, भागलपुर461
3.अभिषेक कुमारएम मेमोरियल उर्दू एच / एस, गोपालगंज460
4.श्वेता रानीएलएसटी कॉलेज, नालंदा458
5.शाल्वी कुमारीगुलाब मेमोरियल कॉलेज, पश्चिम चंपारण455
5.प्रिया कुमार+2 प्रोजेक्ट बालिका एच / एस, पश्चिम चंपारण455

Check latest Job Updates

Dispatch News

Show More

प्रातिक्रिया दे

Back to top button