अंतराष्ट्रीय
Trending

यूरोप में बड़ा बिजली संकट: स्पेन, फ्रांस और पुर्तगाल में ब्लैकआउट, अस्पताल से लेकर एयरपोर्ट तक प्रभावित

यूरोप के कई देशों में सोमवार को अचानक भीषण बिजली संकट पैदा हो गया। भारतीय समयानुसार शाम 4 बजे स्पेन, पुर्तगाल और फ्रांस के बड़े हिस्सों में ब्लैकआउट हो गया। इस आपातकालीन स्थिति के चलते मेट्रो, एयरपोर्ट, रेलवे संचालन और मोबाइल नेटवर्क ठप पड़ गए। करोड़ों लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हो गए हैं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सभी प्रभावित देशों ने तत्काल इमरजेंसी प्रोटोकॉल लागू कर दिए हैं।

स्पेन में गहरा संकट, फ्रांस ने तेजी से किया रिस्टोर

स्पेन सरकार ने मोनक्लोआ में आपातकालीन बैठक बुलाई है और हालात पर लगातार नजर रखी जा रही है। स्पेन में बिजली ग्रिड के प्रमुखों का कहना है कि बिजली बहाल करने में 6 से 10 घंटे तक का समय लग सकता है। ‘रेड इलेक्ट्रिका’ के सीईओ एदुआर्डो प्रिएतो ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि विशेषज्ञ टीमें काम कर रही हैं और जल्द से जल्द सेवा बहाली का प्रयास हो रहा है।

वहीं, फ्रांस में हालात उतने गंभीर नहीं रहे। ब्लैकआउट के कुछ ही मिनटों के भीतर पावर बहाल कर दिया गया और अधिकतर इलाकों में जनजीवन सामान्य हो गया।

अस्पताल, एयरपोर्ट और मोबाइल सेवाएं प्रभावित

बिजली संकट ने स्वास्थ्य सेवाओं को भी झटका दिया है। कई अस्पतालों में आपातकालीन सर्जरी रद्द करनी पड़ी है। टेलीकम्युनिकेशन सेवाओं पर भी असर पड़ा है, जिससे नागरिकों ने मोबाइल नेटवर्क नहीं मिलने की शिकायतें की हैं। मैड्रिड का बाराखास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा समेत कई प्रमुख हवाई अड्डों ने अपने संचालन को अस्थायी रूप से रोक दिया है।

क्या है ब्लैकआउट की वजह?

प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, यूरोप के इलेक्ट्रिक ग्रिड में तकनीकी खराबी इस व्यापक ब्लैकआउट का कारण हो सकती है। फ्रांस के दक्षिण-पश्चिम में स्थित अलारिक माउंटेन पर लगी आग ने पेरपिगन और पूर्वी नारबोन के बीच हाई वोल्टेज लाइन को नुकसान पहुंचाया है। पुर्तगाल की राष्ट्रीय विद्युत कंपनी REN ने भी इस दुर्घटना को संभावित वजह बताया है। हालांकि, साइबर हमले की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा रहा है और इसकी जांच की जा रही है।

स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं अधिकारी

तीनों देशों की सरकारें हालात पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं और नागरिकों से संयम बनाए रखने की अपील की गई है। विशेषज्ञ टीमों को ग्रिड की मरम्मत और सेवाओं को बहाल करने के लिए तैनात कर दिया गया है।


IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button