
रायपुर, 29 जनवरी 2026। राजधानी रायपुर समेत पूरे छत्तीसगढ़ में जमीन डायवर्सन (व्यपवर्तन) के लिए दफ्तरों के चक्कर काट रहे लोगों के लिए बड़ी राहत की खबर है। राजस्व विभाग डायवर्सन की पूरी प्रक्रिया को हाईटेक करने जा रहा है। इसके लिए नया ऑनलाइन पोर्टल और मोबाइल ऐप तैयार कर लिया गया है, जिसका अभी ट्रायल चल रहा है। ट्रायल पूरा होते ही आम लोग घर बैठे ही अपनी जमीन का डायवर्सन करा सकेंगे।
क्यों अटका था काम?
डायवर्सन प्रक्रिया को ऑनलाइन करने के लिए 13 दिसंबर को अधिसूचना जारी की गई थी, लेकिन पोर्टल पूरी तरह तैयार न होने के कारण करीब डेढ़ महीने से काम प्रभावित था। अब तकनीकी खामियां दूर कर दी गई हैं और विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने पोर्टल जल्द लाइव करने के निर्देश दिए हैं।
अधिकारियों के मुताबिक, अब डायवर्सन की पूरी प्रक्रिया मैनुअल नहीं, सिर्फ ऑनलाइन ही होगी।
कैसे काम करेगा ‘ऑटोमेटिक’ सिस्टम?
नए सिस्टम में पारदर्शिता और समयबद्धता पर खास जोर दिया गया है—
- ऑनलाइन आवेदन: जमीन मालिक सरकारी पोर्टल पर आवेदन करेगा।
- डिजिटल पेमेंट: क्षेत्र के अनुसार तय भू-राजस्व और प्रीमियम (डायवर्सन फीस) का ऑनलाइन भुगतान होगा।
- सीधे SDM तक फाइल: भुगतान होते ही आवेदन संबंधित जिले के SDM के पास ऑनलाइन पहुंच जाएगा।
- 15 दिन की समय सीमा: नियम के मुताबिक SDM को 15 दिनों के भीतर आदेश जारी करना अनिवार्य होगा।
16वें दिन खुद जारी होगा आदेश
भ्रष्टाचार और अनावश्यक देरी रोकने के लिए सिस्टम में ऑटो-अप्रूवल फीचर जोड़ा गया है।
अगर SDM 15 दिनों में निर्णय नहीं लेते, तो 16वें दिन सिस्टम खुद कंप्यूटर जनरेटेड आदेश जारी कर देगा। यह आदेश पूरी तरह वैध माना जाएगा।
राजस्व विभाग के अधिकारियों का कहना है कि ऐप और वेबसाइट पूरी तरह तैयार हैं। ट्रायल के अंतिम चरण के बाद इसे आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा। इससे लोगों को तहसील और SDM कार्यालयों के चक्कर से राहत मिलेगी और डायवर्सन की प्रक्रिया तेज व पारदर्शी होगी।



