छत्तीसगढ़

होटल babylon कैपिटल में चोरी करने वाले कर्मचारी गिरफ्तार, जानिए


babylon रायपुर..होटल बेबीलाॅन कैपिटल में चोरी करने वाले होटल के कर्मचारी एवं सिक्योरिटी सुपरवाइजर सहित 2 आरोपी गिरफ्तार पुलिस ने इनसे 2,74,580/-रू जप्त किया है तथा इनके विरुद्ध तेलीबांधा थाना में अपराध क्रमांक 456/2022 धारा 457, 380, 381, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।


babylon पुलिस ने बताया कि प्रार्थी संदीप शर्मा थाना तेलीबांधा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह व्ही.आई.पी रोड स्थित होटल बेबीलाॅन कैपिटल में व्हाइस प्रेसिडेंट के पद पर कार्यरत् है। प्रार्थी को 03 जुलाई के प्रातः लगभग 09.00 बजे होटल के हाउस babylon कीपिंग मैनेजर आकाश चोपड़ा ने फोन करके बताया कि अकाउंट आॅफिस का कांच का दरवाजा टूटा हुआ है, ऑफिस का दराज टूटा हुआ था तथा नगदी रकम को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था।

babylon थाना तेलीबांधा पुलिस की टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी सहित होटल में कार्यरत् अन्य कर्मचारियों से विस्तृत पूछताछ कर घटना स्थल का निरीक्षण करते हुये अज्ञात आरोपी की पतासाजी प्रारंभ की गई। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल व उसके आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरो के फुटेजों का अवलोकन किया गया।

babylon सी.सी.टी.व्ही. कैमरो के फुटेजों के अवलोकन पर घटना में संलिप्त व्यक्ति की पहचान होटल में कार्यरत अवनीश चोपड़ा के रूप में की गई जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा घटना के संबंध में अवनीश चोपड़ा से कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा सिक्योरिटी सुपरवाइज़र मधु कोसले के साथ मिलकर चोरी की उक्त घटना को कारित करना स्वीकार किया गया।

babylon आरोपी अवनीश चोपड़ा एवं मधु कोसले को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की नगदी रकम 2,74,580/-रू जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही की गई।

गिरफ्तार आरोपी

  1. अवनीश चोपड़ा पिता महावीर सिंह उम्र 33 साल निवासी होटल बेबीलाॅन कैपिटल के पीछे स्टाफ क्वाटर थाना तेलीबांधा रायपुर।
  2. मधु कोसले पिता सौखीलाल कोसले उम्र 31 साल निवासी बोरियाकला, हाउसिंग बोर्ड म.नं. 106/1695 थाना मुजगहन जिला रायपुर।
Dispatch
Dispatch Desk1

Show More

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button