खेल
Trending

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2025 राजस्थान में 24 नवंबर से 5 दिसंबर तक, पहली बार शामिल होंगे बीच वॉलीबॉल, कैनोइंग-कयाकिंग और साइक्लिंग

नई दिल्ली, 16 अक्टूबर 2025: पाँचवें खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स (KIUG) 2025 राजस्थान के सात शहरों—जयपुर, अजमेर, उदयपुर, जोधपुर, बीकानेर, कोटा और भरतपुर—में 24 नवंबर से 5 दिसंबर तक आयोजित होंगे। इस बार 23 मेडल स्पोर्ट्स और एक डेमोंस्ट्रेशन स्पोर्ट (खो-खो) में प्रतियोगिताएं होंगी।

युवा मामले एवं खेल मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने कहा,
“खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स भारत के खेल मार्ग में एक महत्वपूर्ण कड़ी हैं। KIUG हमारे युवा एथलीटों को राष्ट्रीय स्तर पर अपनी क्षमता दिखाने का मंच प्रदान करता है और ये खेल भारत के खेल परिदृश्य में पहला कदम साबित होंगे।”

इस वर्ष की खास बात यह है कि पहली बार बीच वॉलीबॉल, कैनोइंग और कयाकिंग, तथा साइक्लिंग को KIUG में शामिल किया गया है। इसके अलावा, खो-खो को डेमोंस्ट्रेशन स्पोर्ट के रूप में पेश किया जाएगा। 23 मेडल स्पोर्ट्स में तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, बॉक्सिंग, फेंसिंग, फुटबॉल, हॉकी, जूडो, कबड्डी, मल्लखंब, रग्बी, शूटिंग, तैराकी, टेबल टेनिस, टेनिस, वॉलीबॉल, वेटलिफ्टिंग, कुश्ती, योगासन और साइक्लिंग शामिल हैं।

KIUG 2025 में 5,000 से अधिक एथलीटों के भाग लेने की उम्मीद है। डॉ. मंडाविया ने कहा कि ये खेल न केवल छात्रों को पढ़ाई के साथ खेल में उत्कृष्टता हासिल करने के लिए प्रेरित करेंगे, बल्कि प्रतियोगिता और सौहार्द के माध्यम से “एक भारत श्रेष्ठ भारत” की भावना को भी मजबूत करेंगे।

पिछले खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने पहला स्थान हासिल किया था, जबकि लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी और गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।

खेलो इंडिया योजना युवा मामलों एवं खेल मंत्रालय की प्रमुख केंद्रीय क्षेत्र की योजना है, जो प्रतिभा पहचान और खेल में उत्कृष्टता हासिल करने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर एक ठोस मंच प्रदान करती है। अब तक देश भर में 20 संस्करण आयोजित किए जा चुके हैं, जिसमें KIUG के 4 संस्करण और KIYG के 7 संस्करण शामिल हैं।

IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button