छत्तीसगढ़
Trending

जशपुर: राजकुमार भगत ने नारायणपुर केंद्र में बेचा धान, ऑनलाइन टोकन और माइक्रो एटीएम से किसानों को बड़ी सुविधा

रायपुर, 21 नवंबर 2025: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देशानुसार राज्यभर के धान खरीदी केंद्रों में खरीदी प्रक्रिया पूरी तरह सुचारू और व्यवस्थित तरीके से जारी है। इसी क्रम में आज जशपुर जिले के कुनकुरी विकासखंड के ग्राम नारायणपुर धान खरीदी केंद्र में किसान राजकुमार भगत अपने धान की बिक्री के लिए पहुंचे।

राजकुमार भगत ने बताया कि उनका ऑनलाइन टोकन आसानी से कट गया और किसी प्रकार की समस्या नहीं आई। उन्होंने खरीदी केंद्र में उपलब्ध सुविधाओं जैसे ऑनलाइन टोकन, माइक्रो एटीएम, पर्याप्त बारदाना, पेयजल और अन्य व्यवस्थाओं पर संतोष प्रकट किया।

माइक्रो एटीएम से किसानों की तत्काल जरूरत पूरी
धान उपार्जन केंद्रों पर छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई माइक्रो एटीएम सुविधा के तहत किसान 2,000 रुपये से 10,000 रुपये तक की राशि तुरंत प्राप्त कर सकते हैं। इससे बैंक शाखाओं में लंबी कतारों में खड़े होने की आवश्यकता नहीं पड़ती और धान बेचते ही जरूरी रकम मिल जाती है।

जिला प्रशासन ने सभी व्यवस्थाएँ किसानों की सुविधा को ध्यान में रखकर की हैं और खरीदी प्रक्रिया को सुगम, पारदर्शी और समयबद्ध बनाने के लिए लगातार निगरानी कर रही है। मुख्यमंत्री की पहल से किसान अब धान बेचने के साथ-साथ आर्थिक जरूरतों को भी तुरंत पूरा कर पा रहे हैं।


IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button