Janjgir News: 90 घंटे बाद हसदेव नदी में मिली युवती की लाश, देवरी पिकनिक स्पॉट हादसे में तीन की गई थी जान

जांजगीर-चांपा। देवरी पिकनिक स्पॉट से हसदेव नदी में बही युवती की लाश हादसे के 90 घंटे बाद बरामद कर ली गई है। युवती का शव घटना स्थल से करीब 20 किलोमीटर दूर देवरहा गांव के पास मिला। SDRF और DDRF की टीम लगातार पांच दिनों से उसकी खोज में जुटी थी। सर्च ऑपरेशन में ड्रोन की भी मदद ली गई थी।
दरअसल, 4 अक्टूबर को बिलासपुर से तीन युवक और दो युवतियाँ देवरी पिकनिक स्पॉट घूमने पहुंचे थे। शाम के समय सभी हसदेव नदी में नहाने उतरे, इस दौरान पांचों गहरे पानी में बह गए। स्थानीय लोगों की मदद से एक युवक और एक युवती को बचा लिया गया था, लेकिन दो युवक और एक युवती पानी में डूब गए थे।
तीसरे और चौथे दिन दो युवकों के शव बरामद कर लिए गए थे। युवती की तलाश कुदरी बैराज और चांपा क्षेत्र में की जा रही थी। अंततः आज यानी घटना के पांचवें दिन देवरहा गांव के पास युवती की लाश मिली, जिसकी परिजनों ने पहचान कर ली है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच जारी है।