
रायपुर, 6 जनवरी 2026।प्रदेशवासियों के लिए एक बार फिर मुख्यमंत्री निवास के दरवाजे खुलने जा रहे हैं। 8 जनवरी, गुरुवार को मुख्यमंत्री निवास कार्यालय, रायपुर में जनदर्शन का आयोजन किया जाएगा, जहां मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आम लोगों से सीधे संवाद करेंगे।
इस जनदर्शन कार्यक्रम में प्रदेशभर से आने वाले नागरिक अपनी समस्याएं, शिकायतें और मांगें मुख्यमंत्री के समक्ष रख सकेंगे। मुख्यमंत्री साय खुद आवेदन लेकर संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश देंगे।
मुख्यमंत्री ने पहले ही अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जनदर्शन में प्राप्त हर आवेदन का संवेदनशीलता और गंभीरता से निराकरण किया जाए, ताकि लोगों को भटकना न पड़े और समयबद्ध समाधान मिल सके।
सरकार का उद्देश्य है कि आम जनता की आवाज सीधे शासन तक पहुंचे और जमीनी स्तर पर समस्याओं का तुरंत समाधान हो। जनदर्शन कार्यक्रम इसी सोच का हिस्सा है, जहां जनता और सरकार के बीच सीधा संवाद स्थापित किया जाता है।
प्रदेशवासियों में इस जनदर्शन को लेकर खास उत्साह देखा जा रहा है, क्योंकि यहां लोगों को अपनी बात सीधे मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का अवसर मिलता है।



