छत्तीसगढ़ विधानसभा में उठा स्वास्थ्य सेवाओं का मुद्दा, जगदलपुर में सुपर स्पेशियालिटी हॉस्पिटल का काम जनवरी से शुरू होगा

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन जगदलपुर विधायक किरण सिंह देव ने क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने जगदलपुर स्थित महारानी अस्पताल में कैंसर क्लिनिक और प्रस्तावित सुपर स्पेशियालिटी हॉस्पिटल के निर्माण में हो रही देरी का मुद्दा प्रश्नकाल के दौरान रखा।
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने सदन को बताया कि महारानी अस्पताल में कैंसर क्लिनिक के निर्माण की स्वीकृति 12 जून 2025 को दी जा चुकी है। डीपीआर तैयार करने और तकनीकी प्रक्रिया के कारण टेंडर में समय लगा, लेकिन अब सभी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं।
विधायक किरण सिंह देव ने कहा कि छह महीने बीत जाने के बाद भी केवल टेंडर प्रक्रिया ही चल रही है, ऐसे में निर्माण कार्य कब शुरू होगा, यह स्पष्ट होना चाहिए। उन्होंने सुपर स्पेशियालिटी हॉस्पिटल के निर्माण की समय-सीमा पर भी सरकार से जवाब मांगा।
इस पर स्वास्थ्य मंत्री ने आश्वस्त करते हुए कहा कि कैंसर क्लिनिक और सुपर स्पेशियालिटी हॉस्पिटल—दोनों के निर्माण कार्य अगले महीने जनवरी से शुरू कर दिए जाएंगे। मंत्री के इस आश्वासन के बाद सदन में चर्चा का समापन हुआ।



