छत्तीसगढ़
Trending

CG में ISIS की घुसपैठ की कोशिश नाकाम : इंस्टाग्राम से बरगलाए जा रहे थे दो नाबालिग, ATS की पहली FIR ने खोले बड़े राज

छत्तीसगढ़ में आतंकी संगठन ISIS की नेटवर्क बनाने की कोशिश को आतंकवाद विरोधी दस्ता (ATS) ने नाकाम कर दिया है। ATS ने दो नाबालिग लड़कों की पहचान की है, जिनसे इंस्टाग्राम के जरिए पाकिस्तान स्थित हैंडलर्स ने संपर्क बनाया था। सोमवार देर रात UAPA के तहत पहली बार ATS ने FIR दर्ज की है।

पाकिस्तानी हैंडलर्स के संपर्क में थे दोनों नाबालिग

जांच में सामने आया कि ISIS का पाकिस्तान स्थित मॉड्यूल भारत में अस्थिरता फैलाने की साज़िश कर रहा था। इसी के तहत फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाकर भारतीय युवाओं को निशाना बनाया जा रहा था। ATS और खुफिया एजेंसियां पिछले डेढ़ साल से इन दोनों किशोरों पर नजर रखे हुए थीं।

  • एक नाबालिग रायपुर का रहने वाला
  • दूसरा दुर्ग-भिलाई का निवासी
  • उम्र 16 और 17 साल
  • मोबाइल में कट्टरपंथी वीडियो और संदेश बरामद

ISIS इन नाबालिगों के जरिए छत्तीसगढ़ में अपने मॉड्यूल की जानकारी जुटाने और स्थानीय स्तर पर नेटवर्क खड़ा करने की कोशिश में था।

इंस्टाग्राम के फर्जी अकाउंट से कट्टरपंथ फैलाने की कोशिश

ATS के मुताबिक, फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट्स के जरिए भारतीय युवाओं को ग्रुप चैट में जोड़कर उन्हें उकसाया जा रहा था। जिहादी विचारधारा फैलाने और ISIS के लिए स्थानीय मॉड्यूल तैयार करने के लिए लगातार प्रभावित किया जा रहा था।

ATS द्वारा UAPA के तहत पहली FIR

2017 में ATS की स्थापना के बाद यह पहली FIR है, जो सीधे इस एजेंसी ने दर्ज की है। इससे पहले UAPA के मामले स्थानीय थानों के माध्यम से दर्ज किए जाते थे।

ATS का कहना है कि प्रदेश में देश विरोधी तत्वों की गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है और आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।

छत्तीसगढ़ पुलिस और ATS की इस कार्रवाई से एक बड़ा आतंकी षड्यंत्र समय रहते दबोच लिया गया।

IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button