
नई दिल्ली, 24 दिसंबर 2025
झारखंड के कप्तान ईशान किशन ने विजय हजारे ट्रॉफी में ऐसा तूफान मचाया, जिसने पूरे क्रिकेट जगत को हिला दिया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कर्नाटक के खिलाफ खेले गए मुकाबले में ईशान ने सिर्फ 33 गेंदों में शतक जड़कर नया इतिहास रच दिया।
इस धमाकेदार पारी के साथ ईशान किशन विजय हजारे ट्रॉफी के इतिहास में दूसरा सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। उनसे तेज शतक का रिकॉर्ड बिहार के सकीबुल गनी के नाम है, जिन्होंने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 32 गेंदों में सैकड़ा जमाया था।
🔥 मिडिल ऑर्डर में उतरकर बरसाए छक्के
ईशान किशन इस मैच में नंबर-6 पर बल्लेबाजी करने उतरे, लेकिन उनकी बल्लेबाजी में कहीं भी रुकावट नहीं दिखी।
उन्होंने महज 39 गेंदों में 125 रन ठोक दिए, जिसमें 7 चौके और 14 छक्के शामिल रहे।
उनका स्ट्राइक रेट रहा 320.15 — जो वनडे क्रिकेट में किसी तूफान से कम नहीं।
सोशल मीडिया पर फैंस ईशान की जमकर तारीफ कर रहे हैं, खासकर इसलिए क्योंकि उन्होंने मिडिल ऑर्डर में आकर यह करिश्मा दिखाया।
📊 वैभव सूर्यवंशी का रिकॉर्ड भी टूटा
ईशान किशन ने बिहार के ओपनर वैभव सूर्यवंशी का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।
वैभव ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 36 गेंदों में शतक जमाया था, जिसे किशन ने पीछे छोड़ते हुए 33 गेंदों में सैकड़ा जड़ दिया।
🏏 झारखंड का विशाल स्कोर – 412 रन
कर्नाटक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी, लेकिन झारखंड के बल्लेबाजों ने जमकर रन बरसाए।
झारखंड का स्कोर:
412/9 (50 ओवर)
- ईशान किशन – 125 रन
- कुमार कुशाग्र – 63 रन
- विराट सिंह – 88 रन
⭐ फॉर्म में ईशान, पहले SMAT फाइनल में भी शतक
ईशान किशन का बल्ला इन दिनों आग उगल रहा है।
हाल ही में उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी फाइनल में हरियाणा के खिलाफ 49 गेंदों में 101 रन की तूफानी पारी खेली थी और वह SMAT फाइनल में शतक लगाने वाले पहले कप्तान बने थे।
अब विजय हजारे में भी उनका जलवा जारी है और फैंस को टी20 वर्ल्ड कप में उनसे बड़ी उम्मीदें हैं।



