IPL 2026 Auction: कई दिग्गज नहीं होंगे नीलामी का हिस्सा, मैक्सवेल से लेकर अश्विन तक बड़े नाम बाहर

नई दिल्ली। आईपीएल-2026 की नीलामी 16 दिसंबर को अबू धाबी में होने जा रही है। सभी 10 फ्रेंचाइजियों ने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है। कुल 77 खिलाड़ियों की बोली लगेगी, जिनमें 31 विदेशी खिलाड़ी शामिल होंगे। लेकिन इस बार नीलामी से कई बड़े नाम गायब रहेंगे, जिससे टूर्नामेंट का रंग कुछ बदला-बदला नजर आ सकता है।
कुछ खिलाड़ियों ने आईपीएल से संन्यास लेकर खेल को अलविदा कह दिया है, जबकि कुछ ने इस सीज़न आईपीएल न खेलने का फैसला किया है। फ्रेंचाइजियों की ओर से रिलीज किए गए कई खिलाड़ियों ने भी नीलामी में हिस्सा न लेने का मन बनाया है। आइए जानते हैं वे दिग्गज कौन हैं, जो इस बार आईपीएल में नहीं दिखेंगे।
ग्लेन मैक्सवेल
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने इस सीजन नीलामी से अपना नाम वापस ले लिया है। 2012 में दिल्ली से करियर शुरू करने वाले मैक्सवेल हर सीजन का अहम हिस्सा रहे, लेकिन इस बार पहली बार आईपीएल से बाहर रहेंगे। पिछले साल उन्हें पंजाब किंग्स ने खरीदा था, लेकिन इस सीजन रिटेन नहीं किया गया।
फाफ डु प्लेसी
साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान और लंबे समय तक चेन्नई सुपर किंग्स का अहम हिस्सा रहे फाफ डु प्लेसी भी नीलामी में नहीं उतरेंगे। पिछले सीजन वह दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले थे। इस बार उन्होंने पाकिस्तान सुपर लीग को प्राथमिकता दी है। CSK के साथ दो खिताब (2018, 2021) जीतने वाले फाफ 2022 से 2024 तक आरसीबी की कप्तानी भी कर चुके हैं।
मोईन अली
इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली ने भी इस सीजन नीलामी में से अपना नाम वापस लिया है। वह इस बार PSL खेलेंगे और इसी वजह से उन्होंने आईपीएल में हिस्सा न लेने का फैसला किया। पिछले सीजन वह कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा थे, लेकिन फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया था।
मोहित शर्मा
भारत के तेज गेंदबाज मोहित शर्मा हाल ही में क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और इसलिए वे इस सीजन नीलामी में नहीं दिखेंगे। 2013 में CSK के साथ आईपीएल डेब्यू करने वाले मोहित पंजाब, दिल्ली और गुजरात जैसी टीमों का हिस्सा रहे। पिछले साल उन्हें दिल्ली ने रिलीज किया था।
आंद्रे रसेल
वेस्टइंडीज के विस्फोटक ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने आईपीएल को अलविदा कह दिया है। 2014 और 2024 में KKR को चैंपियन बनाने वाले रसेल को इस सीजन रिटेन नहीं किया गया था। हालांकि, वह KKR में पावर कोच की भूमिका में वापसी कर चुके हैं।
रविचंद्रन अश्विन
भारतीय टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भी इस साल आईपीएल का हिस्सा नहीं होंगे। अश्विन भारतीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। पिछले सीजन वह चेन्नई सुपर किंग्स में खेले थे। IPL के पहले सीजन (2008) से लगातार खेल रहे अश्विन पंजाब फ्रेंचाइजी की कप्तानी भी कर चुके हैं।
इस तरह IPL 2026 कई बड़े सितारों के बिना होने जा रहा है, जिससे नीलामी और टूर्नामेंट दोनों में ही कई नए चेहरे उभरकर सामने आ सकते हैं।



