Instagram Blackmail in Jabalpur: 2 Million Followers वाले अकाउंट पर स्ट्राइक की धमकी, क्रिएटर से ठगे ₹50 लाख

जबलपुर, 22 अक्टूबर 2025। मध्य प्रदेश के जबलपुर में इंस्टाग्राम क्रिएटर अजीम अहमद 50 लाख रुपए से अधिक की ठगी का शिकार हुए। साइबर ठगों ने उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्ट्राइक की धमकी देकर ब्लैकमेल किया। 28 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर अजीम के पास 96 से अधिक इंस्टाग्राम अकाउंट हैं, जिनमें कुल 57 मिलियन फॉलोअर्स हैं। कुछ अकाउंट में 2 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं। ये अकाउंट एड प्रमोशन के जरिए अच्छी-खासी आय भी दिलाते हैं।
ब्लैकमेल का तरीका:
मार्च 2022 से अजीम को लगातार मेल और मैसेज के जरिए धमकियां दी जा रही थीं। ठगों ने दावा किया कि उनके अकाउंट पर जो वीडियो और फोटो अपलोड किए गए हैं, वह उनका कंटेंट है। अगर स्ट्राइक लगातार लगती रही तो अकाउंट बंद हो जाएगा। पहले ही 2 मिलियन फॉलोअर्स वाले अकाउंट में चार बार स्ट्राइक लग चुकी थी।
आर्थिक नुकसान:
अजीम ने ब्लैकमेलिंग के कारण ठगों को UPI और डॉलर में 50 लाख रुपए से अधिक दे दिए। इंस्टाग्राम अकाउंट रिकवर करवाने में उन्हें 10-15 लाख रुपए और खर्च करने पड़े।
कंपनी और कमाई:
अजीम ने 2017 में इंस्टाग्राम पेज बनाया और 2021 तक फॉलोअर्स 2 मिलियन से ज्यादा हो गए। इसके बाद उन्होंने स्कूल डे नाम से 96 अकाउंट खोले और दोस्तों के साथ WHOOPY डिजिटल नाम की एड प्रमोशन कंपनी बनाई। इस कंपनी के जरिए वे नेटफ्लिक्स, अमेजॉन, लेंसकार्ट जैसी बड़ी कंपनियों के सोशल मीडिया एड प्रमोट करते हैं।
साइबर सेल में शिकायत:
अजीम ने सभी ब्लैकमेलिंग मैसेज और पैसे ट्रांसफर के स्क्रीनशॉट साइबर सेल को सौंपे हैं। उन्होंने बताया कि ब्लैकमेलर अकाउंट स्ट्राइक के जरिए फायदा उठाते हैं और 4 स्ट्राइक होने पर अकाउंट डिलीट हो जाता है।
धमकी का असर:
अजीम का कहना है कि लाखों रुपए देने के बावजूद ठग लगातार अकाउंट डिलीट करने की धमकी दे रहे हैं। ठगों ने अन-स्ट्राइक करने के लिए 25-30 हजार रुपए की मांग भी की।
जबलपुर में यह मामला इंस्टाग्राम क्रिएटर्स के लिए चेतावनी है कि साइबर ब्लैकमेलिंग और स्ट्राइक धमकियों से हमेशा सतर्क रहें।



