करबला तालाब सौंदर्यीकरण का निरीक्षण: विधायक राजेश मूणत ने दिए स्पष्ट निर्देश, जल्द बनेगा सुंदर वॉकिंग जोन और ओपन जिम

रायपुर, 1 जुलाई 2025:रायपुर पश्चिम विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेश मूणत ने मंगलवार को करबला तालाब सौंदर्यीकरण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। लगभग ₹2.44 करोड़ की लागत से किए जा रहे इस कार्य को लेकर उन्होंने अधिकारियों को सख्त दिशा-निर्देश दिए कि यह क्षेत्र जल्द ही रायपुर के नागरिकों के लिए एक सुंदर, सुरक्षित और आधुनिक सुविधा युक्त सार्वजनिक स्थल के रूप में विकसित हो।
निरीक्षण के दौरान मूणत ने ज़ोन क्रमांक 7 के आयुक्त और संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि तालाब की चारों ओर की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सबसे पहले सरहदी दीवार (बाउंड्री वॉल) का निर्माण किया जाए। उन्होंने परिसर की सफाई हेतु व्यापक स्वच्छता अभियान चलाने और मंदिर साइड से पाथवे निर्माण की शुरुआत करने के निर्देश भी दिए, साथ ही पाथवे के मजबूत बेस की प्राथमिकता तय की।
मंदिर के पीछे लगे एक निजी ट्रांसफॉर्मर की स्थिति पर संदेह जताते हुए मूणत ने जांच के आदेश दिए कि वह शासकीय भूमि पर तो नहीं है। यदि पाया गया, तो उसे हटाने हेतु कार्रवाई के निर्देश भी दिए। इसके अतिरिक्त मंदिर परिसर के आसपास के अवैध कब्जों को हटाने और सौंदर्यीकरण में बाधा बन रहे निर्माणों को हटाने हेतु कदम उठाने को कहा।
निरीक्षण के दौरान एक स्थानीय निवासी द्वारा स्वयं के भवन को हटाने की स्वेच्छा जताए जाने पर मूणत ने खुले दिल से उसकी सराहना की।
मुख्य निर्देश एवं प्रस्तावित विकास कार्य:
- तालाब की चारों ओर बाउंड्री वॉल और प्रवेश द्वार का निर्माण
- चेन माउंटेड मशीन से मिट्टी की सफाई
- मंदिर के पीछे स्थित कॉम्प्लेक्स की ग्राउंड पार्किंग और सेटबैक की जांच
- बरगद के पेड़ के चारों ओर सजावटी प्लेटफार्म
- हमर क्लिनिक के पास पेवर का मजबूत बेस
- हरियाली युक्त भूमि की सफाई और ओपन जिम व योग केंद्र की स्थापना
राजेश मूणत ने कहा कि करबला तालाब क्षेत्र को इस तरह विकसित किया जाए कि यह एक आदर्श वॉकिंग जोन, ओपन जिम, योग-ध्यान केंद्र और पारिवारिक सैर के लिए रमणीय स्थल बन सके। यह सौंदर्यीकरण न केवल क्षेत्रवासियों के लिए सुविधा बढ़ाएगा, बल्कि रायपुर शहर के सौंदर्य में भी अभूतपूर्व वृद्धि करेगा।