छत्तीसगढ़रायपुर
Trending

छत्तीसगढ़ में पेयजल संकट से निपटने की पहल, 1916 हेल्पलाइन लॉन्च; 44 हैंडपंप तकनीशियनों को नियुक्ति पत्र

रायपुर, 16 जनवरी 2026।उप मुख्यमंत्री एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री अरुण साव ने कहा कि शासकीय सेवा केवल नौकरी नहीं, बल्कि जनता के प्रति जिम्मेदारी है। लोगों से अच्छा व्यवहार रखते हुए ईमानदारी से काम करना ही सच्ची सरकारी सेवा है।

नवा रायपुर स्थित निवास कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) के माध्यम से चयनित 44 नए हैंडपंप तकनीशियनों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ने प्रदेश में पेयजल समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए नया टोल फ्री नंबर 1916 भी जारी किया।

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने नवनियुक्त तकनीशियनों को संबोधित करते हुए कहा कि यह नियुक्ति जीवन की मंजिल नहीं, बल्कि एक नए सफर की शुरुआत है। आज आप जिस भावुक क्षण से गुजर रहे हैं, वह आपके और आपके परिवार के लिए गर्व का पल है। फील्ड में नई चुनौतियां, नई जिम्मेदारियां और नया परिवेश मिलेगा, जिसके लिए मानसिक रूप से तैयार रहना जरूरी है।

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सचिव मोहम्मद कैसर अब्दुलहक ने बताया कि प्रदेश में 29 हजार से अधिक नल-जल योजनाएं स्वीकृत हैं, जिनमें से 7 हजार से ज्यादा पूर्ण हो चुकी हैं। नए तकनीशियन विभाग की जमीनी इकाई के रूप में कार्य करेंगे और प्रदेशवासियों को पेयजल सुविधा उपलब्ध कराने में अहम भूमिका निभाएंगे।

कार्यक्रम को विभाग के प्रमुख अभियंता ओंकेश चंद्रवंशी ने भी संबोधित किया।


IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button