जिला पंचायत चुनाव: गरियाबंद क्षेत्र क्र. 03 में इंद्रजीत महाडिक को मिल रहा जबरदस्त जनसमर्थन, गाड़ी छाप पर भारी मतों से जीत दिलाने की अपील

गरियाबंद। जिला पंचायत गरियाबंद क्षेत्र क्रमांक 03 के विकास को लेकर चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशी इंद्रजीत महाडिक को मिल रहा जनसमर्थन लगातार बढ़ता जा रहा है। वे अपने मिलनसार स्वभाव, मृदुभाषिता और संघर्षशील छवि के कारण मतदाताओं के बीच लोकप्रिय हो रहे हैं।
शनिवार को पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष राघोबा महाडिक के नेतृत्व में उनके समर्थन में जनसंपर्क अभियान चलाया गया। इस दौरान मुडतराई, जेन्जरा, कपसीडीह, टेका सहित विभिन्न गांवों में सभाएँ आयोजित की गईं। समर्थकों ने मतदाताओं से गाड़ी छाप चुनाव चिन्ह पर मुहर लगाकर इंद्रजीत महाडिक को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।
जनसंपर्क कार्यक्रम के दौरान 02:00 बजे समर्थकों के लिए स्वल्पाहार का भी आयोजन किया गया। चुनाव प्रचार के दौरान विकास के मुद्दे पर जोर दिया गया, जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और ग्रामीण विकास को प्राथमिकता देने का वादा किया गया।
गौरतलब है कि मतदान 23 फरवरी 2025, रविवार को होगा।