
बिलासपुर, 28 अक्टूबर 2025। जिले के मस्तूरी क्षेत्र में मंगलवार देर शाम अचानक गोलियों की तड़तड़ाहट से सनसनी फैल गई। नहर के पास स्थित तिवारी होटल के सामने हुई इस फायरिंग में दो लोग घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोग दहशत में सड़कों पर भागते नजर आए।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बिना नंबर की गाड़ी में सवार तीन युवक आए और अचानक छह राउंड फायरिंग कर दी। हमलावर गोली चलाते ही मौके से फरार हो गए। घायलों को गंभीर स्थिति में अस्पताल पहुंचाया गया है।
सूचना मिलते ही मस्तूरी थाना प्रभारी हरीश तांडेकर पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे। प्रारंभिक जांच में मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ माना जा रहा है। फिलहाल इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और पुलिस ने नाकाबंदी कर आरोपियों की तलाश तेज कर दी है।
पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही फायरिंग की असली वजह सामने आ पाएगी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह जगह पहले से ही विवादित जमीन को लेकर चर्चा में रही है, ऐसे में यह हमला इसी विवाद की कड़ी माना जा रहा है। पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति बनाए रखने की अपील की है।


