राष्ट्रीय

इंडिगो ऑपरेशनल संकट गहराया: तीसरे दिन भी उड़ानें रद्द, देशभर में यात्रियों की बढ़ी परेशानी

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी बजट एयरलाइन इंडिगो इन दिनों गंभीर ऑपरेशनल संकट से जूझ रही है। गुरुवार को भी लगातार तीसरे दिन बड़ी संख्या में उड़ानों को रद्द किया गया, जिससे हज़ारों यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा। इससे पहले मंगलवार और बुधवार को 200 से अधिक फ्लाइट्स कैंसिल हुई थीं।

दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद समेत कई शहरों में ऑपरेशन ठप
इंडिगो की उड़ानों में अड़चन के चलते दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद और कई अन्य बड़े शहरों में फ्लाइट ऑपरेशन बुरी तरह प्रभावित हुए। गुरुवार को सिर्फ दिल्ली एयरपोर्ट से 30 से ज्यादा उड़ानें रद्द कर दी गईं। हैदराबाद में करीब 33 और मुंबई में भी बड़ी संख्या में फ्लाइट्स रद्द होने की खबर है।

सूत्रों के मुताबिक, गुरुवार को देशभर में इंडिगो की 170 से अधिक उड़ानें रद्द की गईं, हालांकि आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हुई है।

तकनीकी दिक्कतें और मौसम बना बड़ी वजह
इंडिगो के अनुसार, तकनीकी समस्याओं, सर्दी में शेड्यूल के बदलाव, खराब मौसम, एविएशन सिस्टम में बढ़ती भीड़ और फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन जैसे कारणों से ऑपरेशन गंभीर रूप से प्रभावित हुए हैं।

कंपनी ने मांगी माफी, 48 घंटे में संचालन सामान्य करने का दावा
एयरलाइन ने बुधवार को जारी बयान में यात्रियों से माफी मांगी और कहा कि स्थिति को सुधारने के लिए शेड्यूल में जरूरी बदलाव किए जा रहे हैं। ये उपाय अगले 48 घंटे तक जारी रहेंगे ताकि नेटवर्क पर पंक्चुएलिटी और सामान्य संचालन बहाल हो सके।

यात्रियों को सलाह है कि वे एयरलाइन से संपर्क कर अपनी उड़ान की स्थिति की पुष्टि कर लें, ताकि किसी भी तरह की असुविधा से बचा जा सके।

IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button