छत्तीसगढ़

IndiGo Flight Emergency Landing in Raipur: दुर्गापुर-मुंबई फ्लाइट में युवक की तबीयत बिगड़ने से मची अफरा-तफरी, रायपुर में करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग, अस्पताल पहुंचने से पहले हुई मौत

रायपुर। इंडिगो की दुर्गापुर से मुंबई जा रही फ्लाइट में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक यात्री अचानक बेहोश होकर अपनी सीट पर गिर पड़ा। पायलट ने तुरंत स्थिति की जानकारी रायपुर एयर ट्रैफिक कंट्रोल को दी और विमान की रायपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।

जानकारी के अनुसार, मृतक युवक की पहचान पश्चिम बंगाल के वर्धमान निवासी 24-25 वर्षीय गौतम बावरी के रूप में हुई है। वह ब्लड कैंसर से पीड़ित था और इलाज के लिए मुंबई के टाटा मेमोरियल अस्पताल जा रहा था। एयरपोर्ट पर उतरते ही युवक को तत्काल माना सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

फ्लाइट में मौजूद यात्रियों के अनुसार, उड़ान के दौरान युवक की तबीयत अचानक बिगड़ी और कुछ ही देर में वह बेहोश हो गया। क्रू मेंबर्स ने तत्काल प्राथमिक उपचार देने की कोशिश की, लेकिन हालत गंभीर होने पर फ्लाइट को रायपुर डायवर्ट करना पड़ा।

मामले की सूचना रायपुर एयरपोर्ट प्रशासन और पुलिस को दी गई है। आवश्यक औपचारिकताओं के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

✈️ Breaking Update:
दुर्गापुर-मुंबई इंडिगो फ्लाइट में युवक की तबीयत बिगड़ने से मौत, रायपुर एयरपोर्ट पर कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग — मृतक ब्लड कैंसर से पीड़ित था, इलाज के लिए जा रहा था मुंबई।

IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button