राष्ट्रीय
Trending

India Pakistan War LIVE : पाकिस्तान ने किया जंग का ऐलान! भारत ने नाकाम किया हर हमला, JF-17 जेट भी मार गिराए

India Pakistan War News: पाकिस्तान ने एक बार फिर रात के अंधेरे में कायराना हमला किया है. गुरुवार रात को जम्मू, पंजाब और राजस्थान में कई जगहों पर हमले किए गए. S-400 और ‘आकाश’ जैसे मुस्तैद एयर डिफेंस सिस्टम ने हर हमला नाकाम कर दिया. जम्मू एयरपोर्ट पर ड्रोन से हमला किया गया. अखनूर, उधमपुर, सांबा, पठानकोट, जालंधर, जैसलमेर, बाड़मेर समेत नॉर्थ बॉर्डर पर जगह-जगह पाकिस्तान ने नुकसान पहुंचाने की कोशिश की, मगर हर वार बेकार गया. एहतियातन तमाम शहरों में ब्लैकआउट कर दिया है. सायरन गूंज रहे हैं. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे घरों के भीतर ही रहें और सतर्क रहें.

जम्मू के सतवारी, सांबा, आरएस पुरा और अर्निया में पाकिस्तान की ओर से 8 मिसाइलें दागी गईं. सभी को भारतीय एयर डिफेंस यूनिट्स ने हवा में ही रोक दिया. घटनास्थल से सामने आए विजुअल्स बिलकुल उस हमले जैसे हैं जैसे हमास ने इजरायल पर किए थे. विशेषज्ञों का आकलन है कि पाकिस्तान की सेना अब एक आतंकी संगठन की तरह बर्ताव कर रही है. ध्‍यान रहे कि पिछले महीने PoK में ISI और हमास की बैठक भी हुई थी.

पाकिस्तान ने बुधवार-गुरुवार की रात में भी इन इलाकों को टारगेट करने की नाकाम कोशिश की थी. कर्नल सोफिया कुरैशी ने गुरुवार शाम को बताया था कि जिन शहरों को निशाना बनाने की कोशिश की गई, उनमें अवंतीपुरा, श्रीनगर, जम्मू, पठानकोट, अमृतसर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, आदमपुर, भटिंडा, चंडीगढ़, नल, फलोदी, उत्तरलाई और भुज शामिल हैं. बरामद मलबे ने यह स्पष्ट कर दिया कि ये हमले पाकिस्तानी क्षेत्र से ही किए गए थे.

1001518797 removebg preview
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button