IND vs SA 2nd ODI : आज नवा रायपुर में पसीना बहाएंगे रोहित-विराट, 3 दिसंबर को भिड़ेंगी दोनों टीमें

नवा रायपुर। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मुकाबला 3 दिसंबर को शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। मुकाबले से एक दिन पहले दोनों टीमों के खिलाड़ी आज जमकर नेट प्रैक्टिस करेंगे। रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल समेत स्टार खिलाड़ी मैदान में नजर आएंगे, वहीं दक्षिण अफ्रीकी टीम भी अपनी रणनीति पर काम करेगी।
ऐसा रहेगा दोनों टीमों का आज का प्रैक्टिस शेड्यूल
- दक्षिण अफ्रीका टीम
- दोपहर 12 बजे मीडिया से बातचीत
- दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक नेट प्रैक्टिस
- टीम इंडिया
- शाम 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस
- शाम 5 बजे से 8 बजे तक नेट प्रैक्टिस
मैच सुरक्षा की कमान DIG गिरजाशंकर के हाथों में
3 दिसंबर को होने वाले इस हाई-प्रोफाइल मैच के लिए भारी सुरक्षा बंदोबस्त किया गया है:
- DIG गिरजाशंकर जायसवाल बने सुरक्षा प्रभारी
- 6 IPS अधिकारी अलग-अलग सेक्टर की जिम्मेदारी संभालेंगे
- खिलाड़ियों के होटल के आसपास सशस्त्र जवान तैनात
- 1500 पुलिसकर्मी सुरक्षा में लगाए गए
- रूट को पूरी तरह सील कर दिया गया
- ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए 500 जवान तैनात
स्टेडियम में फूड रेट लिस्ट — जानें क्या मिलेगा कितने में
- समोसा (2 पीस) – ₹60
- पेटीज – ₹50
- कचौरी (2 पीस) – ₹50
- बर्गर – ₹80
- सैंडविच – ₹60
- पॉपकॉर्न – ₹60
- स्वीट कॉर्न – ₹60
- बिरयानी – ₹150
- आइसक्रीम – MRP
रायपुर में पहली बार लगेगा स्पाइडर कैम
इस बार मैच ब्रॉडकास्टिंग में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।
- मैदान में पहली बार स्पाइडर कैम इंस्टॉल किया जा रहा
- पूरे स्टेडियम में 40 अल्ट्रा HD कैमरे
- बाउंड्री पर नए ऑथराइज्ड विज्ञापन बोर्ड
दर्शकों के लिए ट्रैफिक और पार्किंग व्यवस्था
रायपुर, बिलासपुर, धमतरी, महासमुंद, दुर्ग-भिलाई समेत सभी रूट्स पर विशेष मार्ग और पार्किंग तय किए गए हैं।
सामान्य दर्शक — साई अस्पताल और सेंध तालाब पार्किंग
पासधारी वाहन — स्टेडियम पार्किंग A से G तक
भारत और दक्षिण अफ्रीका का पूरा स्क्वाड
भारत
रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, नीतीश रेड्डी, हर्षित राणा, रुतुराज गायकवाड़, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, ध्रुव जुरेल।
दक्षिण अफ्रीका
टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडन मार्कराम, डेवाल्ड ब्रेविस, क्विंटन डी कॉक, मार्को यानसन, नांद्रे बर्गर, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी और अन्य खिलाड़ी।



