IND vs SA 1st ODI: विराट कोहली के शतक और कुलदीप यादव की जादुई गेंदबाजी से भारत ने रांची में साउथ अफ्रीका को 17 रनों से हराया, वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त

रांची: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहले वनडे मैच में रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 349 रन बनाए। शतकवीर विराट कोहली ने 120 गेंदों में 135 रन बनाकर अपने करियर का 52वां वनडे शतक पूरा किया। रोहित शर्मा (57) और केएल राहुल (60) ने भी बेहतरीन पारियां खेली।
साउथ अफ्रीका की पारी की शुरुआत बुरी रही। हर्षित राणा ने पहले ही ओवर में दो झटके देकर टीम को कमजोर कर दिया। इसके बाद मैथ्यू ब्रीट्ज्की (72) और मार्को यानसेन (70) ने छठे विकेट के लिए 97 रनों की साझेदारी कर भारत को कड़ी टक्कर दी, लेकिन कुलदीप यादव की जादुई गेंदबाजी ने उन्हें रोक दिया। कुलदीप ने यानसेन और ब्रीट्ज्की को अहम विकेट दिलाए और भारत को जीत दिलाई।
भारत के लिए आखिरी ओवर में कार्बिन बॉश ने 67 रन बनाए लेकिन अर्शदीप सिंह और कृष्णा ने उनकी पारी को रोककर टीम इंडिया को 17 रनों से जीत दिलाई। कोहली और रोहित की 136 रनों की साझेदारी ने टीम के स्कोर को विशाल बनाया।
विराट कोहली ने अपने प्रदर्शन से आलोचकों को करारा जवाब दिया और यह साबित किया कि 36 साल की उम्र में भी वह वनडे क्रिकेट में भारत के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज हैं। इस जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
मेन पॉइंट्स:
- विराट कोहली का 52वां वनडे शतक, 135 रन की बेहतरीन पारी
- कुलदीप यादव ने अहम समय पर साउथ अफ्रीका के बड़े बल्लेबाजों को आउट किया
- भारत ने पहले वनडे में 349 रन बनाए, साउथ अफ्रीका 332 रन ही बना सकी
- भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली



