IND vs AUS: रोहित-कोहली की तूफानी जोड़ी का धमाका, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से रौंदा!

नई दिल्ली, 25 अक्टूबर 2025/ सिडनी में टीम इंडिया ने वह कर दिखाया, जिसकी उम्मीद करोड़ों फैंस कर रहे थे। आखिरी वनडे में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से चित करते हुए शान से विदाई ली। यह जीत सिर्फ जीत नहीं, रोहित-विराट की गरजती दहाड़ थी, जिसने आलोचकों को करारा जवाब दिया।
लक्ष्य था 236 रन का और भारतीय बल्लेबाजों ने इसे 38.3 ओवर में ही पूरा कर डाला। कप्तान शुभमन गिल ने 24 रन बनाकर पारी की नींव रखी, लेकिन असली तूफान आया रोहित-विराट के बल्लों से।
रोहित शर्मा का ऐतिहासिक शतक… 50 अंतरराष्ट्रीय शतक पूरे!
हिटमैन रोहित शर्मा ने नाबाद 121 रन की धमाकेदार पारी खेली और साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना 50वां शतक जड़ दिया। वनडे में यह 33वां शतक रहा। दूसरी ओर रन मशीन विराट कोहली ने भी फॉर्म में वापसी का ऐलान करते हुए नाबाद 74 रन बनाए। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 169 गेंदों में 168 रन की अटूट साझेदारी हुई।
रोहित शर्मा के इंटरनेशनल शतक
- टेस्ट: 12
- वनडे: 33
- टी20I: 5
रोहित अब तीनों फॉर्मेट में 5 या उससे अधिक शतक लगाने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज बन गए हैं। इतना ही नहीं, ऑस्ट्रेलियाई धरती पर किसी मेहमान खिलाड़ी द्वारा सबसे ज्यादा वनडे शतक का रिकॉर्ड भी अब उन्हीं के नाम।
ऑस्ट्रेलिया में मेहमान बल्लेबाजों द्वारा सर्वाधिक वनडे शतक
1️⃣ रोहित शर्मा: 6 (33 पारी)
2️⃣ विराट कोहली: 5 (32 पारी)
2️⃣ कुमार संगकारा: 5 (49 पारी)
हर्षित राणा की गेंदबाज़ी से उड़ी कंगारुओं की नींद
ऑस्ट्रेलिया की टीम 46.4 ओवर में 236 रन पर सिमट गई। रेनशॉ ने 56 और मार्श ने 41 रन बनाए। भारत की ओर से तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने 8.4 ओवर में 39 रन देकर चार विकेट चटका डाले। वॉशिंगटन सुंदर ने भी 2 अहम विकेट अपने नाम किए।
टीम इंडिया की इस जीत ने जैसे कह दिया…
रो-को अभी ज़िंदा है, और इंडिया का क्रिकेट साम्राज्य भी! 🏆🔥



