खेल

IND-PAK तनाव ने रोकी IPL 2025 की रफ्तार : BCCI ने इमरजेंसी मीटिंग में किया बड़ा फैसला, टूर्नामेंट अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, विदेशी खिलाड़ी लौटेंगे अपने वतन, 16 मुकाबले अधर में

नई दिल्ली, 9 मई 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते सैन्य तनाव के चलते इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। बीसीसीआई (BCCI) ने शुक्रवार को बुलाई गई आपात बैठक में यह बड़ा फैसला लिया। सुरक्षा चिंताओं के चलते अब टूर्नामेंट के शेष किसी भी मुकाबले का आयोजन नहीं होगा। बोर्ड की प्राथमिकता अब विदेशी खिलाड़ियों को सुरक्षित उनके देश पहुंचाने की है।

IPL 2025: अब तक की प्रमुख बातें

  • 58 मैच पूरे, लीग रोकी गई:
    8 मई तक टूर्नामेंट के 58 मुकाबले खेले जा चुके थे। धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा मैच अचानक रद्द कर दिया गया। इसके बाद HPCA स्टेडियम को खाली कराकर खिलाड़ियों को विशेष ट्रेन से दिल्ली लाया गया।
  • 16 मैच शेष थे:
    IPL 2025 में अब भी 12 लीग मुकाबले और 4 प्लेऑफ (क्वालिफायर-1, एलिमिनेटर, क्वालिफायर-2 और फाइनल) बाकी थे। BCCI ने स्पष्ट किया है कि इनकी नई तारीखें हालात सामान्य होने के बाद घोषित की जाएंगी।
  • विदेशी खिलाड़ियों की वापसी:
    मौजूदा हालात और युद्ध की आशंका के चलते विदेशी खिलाड़ी असहज महसूस कर रहे हैं। BCCI ने उन्हें सुरक्षित स्वदेश भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस सीज़न की मेगा नीलामी में कुल 62 विदेशी खिलाड़ियों को अनुबंधित किया गया था।
  • खाली स्टेडियम भी विकल्प:
    स्थिति सामान्य होने पर BCCI बिना दर्शकों के, खाली स्टेडियम में बचे हुए मैच कराने के विकल्प पर भी विचार कर रही है।
  • 2024 में भी टूर्नामेंट दो भागों में हुआ था:
    पिछले वर्ष लोकसभा चुनावों के कारण आईपीएल दो चरणों में हुआ था। लेकिन इस बार कारण सियासी नहीं, बल्कि सीमा पर उत्पन्न सैन्य संकट है।

BCCI ने सभी फ्रेंचाइज़ियों और खिलाड़ियों से संयम बनाए रखने की अपील की है। बोर्ड का कहना है कि क्रिकेट से ऊपर खिलाड़ियों और दर्शकों की सुरक्षा है

1001518797 removebg preview
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button