तुर्किए में पति को पड़ा ‘मोटी’ कहना भारी, कोर्ट ने सुनाया अनोखा फैसला — पत्नी को मिलेगा मुआवजा

नई दिल्ली। पति-पत्नी के बीच मजाक या प्यार में रखे गए निकनेम कई बार रिश्तों पर भारी पड़ जाते हैं। ऐसा ही एक अजीब मामला तुर्किए से सामने आया है, जहां एक पति को अपनी पत्नी का नाम फोन में ‘मोटी’ (चबी) के नाम से सेव करना महंगा पड़ गया।
मामला उसाक शहर का है। रिपोर्ट्स के अनुसार, पति के फोन में उसकी पत्नी का नाम ‘टॉमबेक’ के रूप में सेव था, जिसका अर्थ तुर्की भाषा में ‘चबी’ यानी मोटी होता है। पत्नी ने इस नाम को अपमानजनक बताते हुए कोर्ट में मामला दर्ज कराया।
कोर्ट ने माना अपमान, दिए मुआवजे के आदेश
तुर्किए की कोर्ट ऑफ कैसेशन ने मामले की सुनवाई के बाद पति को दोषी माना और महिला को मटेरियल व मोरल डैमेज (भौतिक और मानसिक क्षति) दोनों के लिए मुआवजा देने का आदेश दिया। कोर्ट ने माना कि पति द्वारा पत्नी का नाम इस तरह से सेव करना उसकी गरिमा को ठेस पहुंचाता है और यह वैवाहिक सम्मान के खिलाफ है।
निकनेम बना तलाक का कारण
जानकारी के मुताबिक, यह मामला उस वक्त सामने आया जब दोनों के बीच तलाक का केस चल रहा था। सुनवाई के दौरान महिला ने बताया कि पति ने उसका नाम फोन में ‘चबी’ के नाम से सेव किया था, जो उसे अपमानजनक लगा। उसने कहा कि यह निकनेम उनके रिश्ते को नीचा दिखाने वाला था और इस वजह से उनके बीच दरार आई।
तुर्किए में बनी कानूनी मिसाल
कोर्ट के इस फैसले के बाद यह मामला तुर्किए में कानूनी मिसाल बन गया है। अब वहां के लोग अपने जीवनसाथी या पार्टनर के लिए रखे गए उपनामों को लेकर अधिक सतर्क हो गए हैं। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इस फैसले के बाद “तुर्किए के पति अब अपनी पत्नी का निकनेम फोन में सेव करने से पहले दो बार सोच रहे हैं।”
सीख: प्यार में रखे गए उपनाम कभी-कभी मजाक नहीं बल्कि अपमान भी समझे जा सकते हैं — इसलिए सोच-समझकर बोलें और सेव करें।



