छत्तीसगढ़रायपुर
Trending

CM विष्णुदेव साय की मौजूदगी में जशपुर के स्कूलों को मिली डिजिटल उड़ान, 5 करोड़ से 206 स्मार्ट पैनल लगेंगे

रायपुर, 28 दिसंबर 2025/ जशपुर जिले के सरकारी स्कूलों में अब पढ़ाई होगी स्मार्ट और आधुनिक। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मौजूदगी में बगिया में जिला प्रशासन जशपुर, एसईसीएल और ईडीसीआईएल के बीच त्रिपक्षीय एमओयू पर हस्ताक्षर हुए, जिससे जिले के स्कूलों में डिजिटल शिक्षा को नई रफ्तार मिलेगी।

इस एमओयू के तहत जशपुर जिले के चयनित सरकारी विद्यालयों में चरणबद्ध तरीके से 206 इंटरएक्टिव पैनल लगाए जाएंगे। इन पैनलों की मदद से शिक्षक अब डिजिटल कंटेंट, वीडियो, प्रेजेंटेशन और ई-लर्निंग संसाधनों के जरिए छात्रों को पढ़ा सकेंगे, जिससे पढ़ाई ज्यादा रोचक और प्रभावी बनेगी।

इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए एसईसीएल ने अपने सीएसआर फंड से 5 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं। इसके साथ ही पैनलों की स्थापना, शिक्षकों का प्रशिक्षण और उनके नियमित मेंटेनेंस की व्यवस्था भी एमओयू में शामिल है, ताकि डिजिटल सिस्टम लंबे समय तक सुचारू रूप से चलता रहे।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि आधुनिक तकनीक से शिक्षा को रोचक और असरदार बनाना आज की जरूरत है। इससे ग्रामीण और दूरस्थ इलाकों के बच्चों को भी शहरों जैसी शैक्षणिक सुविधाएं मिलेंगी और उनका भविष्य और मजबूत होगा।

इस अवसर पर कलेक्टर रोहित व्यास, एसईसीएल के जनरल मैनेजर सी. एम. वर्मा और ईडीसीआईएल के प्रोजेक्ट डायरेक्टर विकास सहरावत ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। कलेक्टर ने उम्मीद जताई कि इस पहल से जशपुर के छात्रों के शैक्षणिक स्तर में बड़ा सुधार देखने को मिलेगा।


IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button