होटल के कमरे में युवक ने की आत्महत्या : सुसाइड नोट में लिखा- मानसिक रूप से परेशान हूं, किसी को ज़िम्मेदार न ठहराएं

रायपुर। राजधानी के टाटीबंध इलाके में स्थित एक होटल में युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान बालोद निवासी उमेश पिता गेंदलाल के रूप में हुई है। युवक ने आत्महत्या से पहले सुसाइड नोट में लिखा है कि वह मानसिक रूप से परेशान था और इसके लिए किसी को भी जिम्मेदार न ठहराया जाए।
यह घटना आमानाका थाना क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार, युवक ने 30 जून को होटल सेंट्रल की पहली मंजिल पर कमरा बुक किया था। वह दोपहर 12 बजे होटल पहुंचा और शाम करीब 7 बजे बाहर भी निकला था, लेकिन इसके बाद दो दिनों तक कमरे से बाहर नहीं निकला। संदेह होने पर होटल स्टाफ ने पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सुनील दास टीम के साथ मौके पर पहुंचे। कई बार दरवाजा खटखटाने पर जब भीतर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया। कमरे के भीतर युवक की लाश पंखे से रस्सी के सहारे लटकी हुई मिली।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि युवक आत्महत्या के इरादे से पहले से ही रस्सी लेकर आया था। कमरे से कुछ बियर की बोतलें भी बरामद हुई हैं। सुसाइड नोट में युवक ने मानसिक परेशानी की बात लिखी है।
फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों से पूछताछ की जा रही है। मामले की विस्तृत जांच जारी है।