छत्तीसगढ़
Trending

सूरजपुर में धर्मांतरण का खेल : बीमारी-गरीबी से मुक्ति का झांसा देकर ईसाई धर्म अपनाने को कर रहे थे प्रेरित, चार आरोपी गिरफ्तार

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले से धर्मांतरण का एक बड़ा मामला सामने आया है। भटगांव थाना क्षेत्र के बुंदिया गांव में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जो ग्रामीणों को बीमारी और गरीबी से मुक्ति का झांसा देकर ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रेरित कर रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से बाइबिल और एक कॉपी जब्त की है।

जानकारी के अनुसार, ग्राम बुंदिया निवासी सुरेश कुमार ने भटगांव थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई। उसने बताया कि 19 अक्टूबर की सुबह गांव का एक व्यक्ति उसके घर आया और बुलाने की बात कही। जब वह बज्जू मिंज के घर पहुंचा, तो वहां जीवन लकड़ा, शिवा टोप्पो और दिरन टोप्पो मौजूद थे।

इन सभी ने उसे कहा कि “हिंदू धर्म के देवताओं को मानने से कोई फायदा नहीं होता, जबकि ईसाई धर्म अपनाने से बीमारी और गरीबी दूर हो जाती है।” उन्होंने यह भी कहा कि ईसाई धर्म अपनाने वालों को सरकारी जमीन का पट्टा मिल जाता है। इसी तरह झूठे प्रलोभन देकर वे गांव के भोले-भाले लोगों को धर्म परिवर्तन के लिए उकसा रहे थे।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर भटगांव पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 299, 354, 196, 197, 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए। एएसपी संतोष महतो और डीएसपी रितेश चौधरी के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चारों आरोपियों — बज्जू मिंज (45 वर्ष), शिवा टोप्पो (56 वर्ष), जीवन लकड़ा (30 वर्ष) और दिरन टोप्पो (30 वर्ष) — को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में आरोपियों ने ईसाई धर्म का प्रचार कर प्रलोभन देने की बात कबूल की है। पुलिस ने उनके पास से बाइबल और अन्य सामग्री बरामद की है। फिलहाल आरोपियों के खिलाफ आगे की विवेचना जारी है।

IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button