छत्तीसगढ़
Trending

सिम्स मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टर से छेड़खानी: एचओडी पर FIR दर्ज, आठ महीने से कर रहा था उत्पीड़न, डॉक्टर्स फेडरेशन ने सीएम से लगाई गुहार

बिलासपुर, 23 फ़रवरी 2025। सिम्स मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग के एचओडी डॉ. पंकज टेम्भूर्णीकर के खिलाफ जूनियर डॉक्टर से छेड़छाड़ और उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया है। इस घटना के बाद कॉलेज में हड़कंप मच गया। सिम्स प्रबंधन ने प्रोफेसर को परीक्षा कार्य से हटा दिया है।

पीड़िता, जो पोस्ट ग्रेजुएट रेजिडेंट और पीजी छात्रा है, ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। उसने एचओडी पर अनुचित व्यवहार, अश्लील हरकतें, अनुचित स्पर्श और मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पीड़िता के मुताबिक, वह पिछले आठ महीनों से लगातार प्रताड़ित की जा रही थी।

डॉक्टर्स फेडरेशन ने की थी सीएम से अपील

पीड़िता ने अपनी शिकायत डॉक्टर्स फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष को भी दी थी, जिसके बाद फेडरेशन ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से मामले में हस्तक्षेप करने की अपील की थी।

पहले मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने नहीं लिया संज्ञान

शिकायत के अनुसार, पीड़िता ने सबसे पहले मेडिकल कॉलेज प्रशासन को घटना की जानकारी दी थी, लेकिन कोई गंभीर कार्रवाई नहीं हुई। बाद में मामला बढ़ने पर इसे विशाखा समिति को सौंपा गया, लेकिन कार्रवाई टलती रही। उच्च स्तरीय हस्तक्षेप के बाद डीन डॉ. रमणेश मूर्ति ने डॉ. पंकज टेम्भूर्णीकर को परीक्षा कार्य से अलग कर दिया।

एफआईआर दर्ज, जांच जारी

सिटी कोतवाली पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर एचओडी डॉ. पंकज टेम्भूर्णीकर के खिलाफ अपराध क्रमांक 104/25 में बीएनएस की धारा 351, 74, 78 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब सिम्स में डॉक्टरों और स्टाफ के खिलाफ उत्पीड़न के आरोप लगे हैं। इससे पहले भी इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।

Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button