छत्तीसगढ़
Trending
रायपुर में 60 लाख की डकैती: आर्मी की वर्दी में आए बदमाशों ने ‘लाल सलाम गैंग’ के नाम पर घर में बोला धावा, परिवार को बनाया बंधक, पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी!

रायपुर, 11 फ़रवरी 2025। राजधानी रायपुर के अनुपम नगर इलाके में दिनदहाड़े डकैती की बड़ी वारदात सामने आई है। चार बदमाशों ने खुद को ‘लाल सलाम गैंग’ का सदस्य बताते हुए घर में घुसकर 60 लाख रुपये की नकदी और बहुमूल्य सामान लूट लिया।
आर्मी की वर्दी पहनकर घर में घुसे अपराधी
मिली जानकारी के अनुसार, चारों आरोपी आर्मी की वर्दी में पहुंचे थे। घर में घुसते ही उन्होंने दो महिलाओं और एक पुरुष को बंधक बना लिया और उनके हाथ-पैर बांध दिए। इसके बाद बदमाशों ने घर में रखी नकदी और गहनों को लूट लिया।
पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही थाना खम्हारडीह पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल से कुछ अहम सुराग जुटाए हैं और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।
इस डकैती के पीछे ‘लाल सलाम गैंग’ का हाथ है या यह केवल अपराधियों की एक चाल थी, इसकी जांच जारी है।