रायपुर में बड़ी लापरवाही: खुले में फेंकी गई एक्सपायरी दवाएं, नारायणा हॉस्पिटल के पीछे हंगामा, औषधि विभाग ने की जांच शुरू!

रायपुर। राजधानी रायपुर में लापरवाही का गंभीर मामला सामने आया है। देवेंद्र नगर स्थित नारायणा हॉस्पिटल के पीछे बड़ी मात्रा में एक्सपायरी दवाएं खुले में फेंकी मिलीं। सड़क किनारे पड़ी इन दवाओं से संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है।
सूचना मिलते ही औषधि विभाग की टीम मौके पर पहुंची और दवाओं को सड़कों से उठवाने की कार्रवाई शुरू की। विभाग ने मौके से सैंपल लेकर जांच के आदेश दिए हैं। अधिकारियों ने कहा कि जांच पूरी होने के बाद जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बताया जा रहा है कि इससे पहले भी शहर में खुले में एक्सपायरी दवाएं फेंके जाने की शिकायतें मिल चुकी हैं, लेकिन ठोस कार्रवाई नहीं होने से यह लापरवाही लगातार जारी है। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि ऐसी घटनाओं पर तत्काल रोक लगाने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं।
📍 स्थान: नारायणा हॉस्पिटल के पीछे, देवेंद्र नगर, रायपुर
🕐 विभाग: औषधि विभाग रायपुर
⚠️ मामला: खुले में फेंकी गई एक्सपायरी दवाएं, संक्रमण का खतरा