छत्तीसगढ़
Trending

लव ट्रायंगल में 16 साल के नाबालिग की बेरहमी से हत्या: पहले बुलाया, फिर चाकू से गोदकर मार डाला, चार आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। आरंग थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां लव ट्रायंगल के चलते 16 साल के नाबालिग धनेन्द्र साहू की बेरहमी से हत्या कर दी गई। आरोपियों ने पहले उसे सुनसान जगह पर बुलाया और फिर चाकू से हमला कर उसकी जान ले ली। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

कैसे हुआ खुलासा?

23 फरवरी को धनेन्द्र साहू अपनी बहन के साथ बस से जा रहा था। जब बस लखोली बस स्टैंड ओवरब्रिज के पास पहुंची, तो वह बहन को घर भेजकर खुद उतर गया। लेकिन उसके बाद वह घर नहीं लौटा। परेशान परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की और 24 फरवरी को आरंग थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

5 मार्च को पुलिस को कोसमखुंटा गांव के भैसासुर खार इलाके में झाड़ियों के बीच एक नर कंकाल मिला। परिजनों ने कपड़े और जूतों के आधार पर धनेन्द्र की पहचान की। इसके बाद पुलिस ने जांच तेज कर दी और कॉल डिटेल खंगालने के बाद सागर सिन्हा नाम के युवक पर शक हुआ।

ऐसे रची गई हत्या की साजिश

पूछताछ में सागर सिन्हा ने बताया कि धनेन्द्र उसकी गर्लफ्रेंड टेमिन उर्फ चुनिया ध्रुव को पसंद करता था। यह बात सागर को मंजूर नहीं थी। उसने कई बार धनेन्द्र को टेमिन से दूर रहने की चेतावनी दी, लेकिन वह लगातार उससे बातचीत करता रहा। इसी रंजिश के चलते सागर ने अपने साथियों कुलेश्वर ध्रुव और राहुल ध्रुव के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची।

कैसे दी गई मौत?

साजिश के तहत 23 फरवरी को टेमिन ने धनेन्द्र को फोन कर सुनसान जगह बुलाया। वहां सागर उसे बाइक पर बैठाकर ले गया, जहां पहले से उसके साथी मौजूद थे। चारों ने मिलकर चाकू से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद शव को झाड़ियों में फेंक दिया।

चारों आरोपी गिरफ्तार

जांच में सागर लगातार पुलिस को गुमराह करता रहा, लेकिन कड़ाई से पूछताछ में उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। पुलिस ने सागर सिन्हा, टेमिन उर्फ चुनिया ध्रुव, राहुल ध्रुव और कुलेश्वर ध्रुव को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से सभी को जेल भेज दिया गया है।

Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button