कोरबा में हैवानियत: बॉयफ्रेंड ने दोस्तों के साथ मिलकर गर्लफ्रेंड से गैंगरेप, 112 का ड्राइवर भी शामिल, दो आरोपी गिरफ्तार

कोरबा | 10 जनवरी 2026
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक युवती को उसके ही बॉयफ्रेंड ने मिलने बुलाकर अपने चार दोस्तों के साथ मिलकर गैंगरेप कराया। आरोपियों में 112 इमरजेंसी वाहन का ड्राइवर और दो नकाबपोश युवक भी शामिल थे। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीन अभी फरार हैं।
📞 फोन कर बुलाया, फिर शराब पिलाकर किया दुष्कर्म
पीड़िता के मुताबिक, बांकीमोंगरा निवासी तरुण श्रीवास (21) से उसकी दोस्ती बर्तन की दुकान में हुई थी, जो बाद में प्रेम संबंध में बदल गई। 8–9 मई की रात तरुण ने युवती को फोन कर मिलने बुलाया और अपनी गाड़ी से एसईसीएल गजरा कॉलोनी ले गया। वहां उसने शराब पीने के बाद युवती के साथ दुष्कर्म किया।
😱 तभी पहुंच गए चार दोस्त, शुरू हुआ गैंगरेप
तरुण के बाद उसके चार दोस्त भी मौके पर पहुंच गए। इनमें 112 का ड्राइवर भुवन साहू, गणपत दास और दो नकाबपोश युवक शामिल थे। सभी ने बारी-बारी से युवती के साथ रेप किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी।
🏃♀️ किसी तरह बचकर पहुंची पुलिस तक
डरी-सहमी युवती किसी तरह वहां से भागी और सीधे कोरबा एसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने मामले को गंभीर मानते हुए तत्काल एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए, जिसके बाद केस बांकीमोंगरा थाना भेजा गया।
👮♂️ दो आरोपी गिरफ्तार, तीन फरार
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर के अनुसार, इस मामले में तरुण श्रीवास और भुवन साहू को गिरफ्तार कर लिया गया है। कुल पांच लोगों को आरोपी बनाया गया है और तीन की तलाश में दबिश दी जा रही है।



