Dedication : दंतेवाड़ा में तीन इनामी नक्सलियों ने समर्पण किया

Dedication : दंतेवाड़ा ! छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में तीन नक्सलियों ने आज आत्म समर्पण कर दिया। इन पर 18 लाख रूपए का इनाम घोषित था तथा तीनों मिलिट्री दलम के सदस्य थे।
Dedication : लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक 136 इनामी सहित कुल 549 नक्सली आत्मसमर्पण कर चुके हैं। नक्सलियों के शहीदी सप्ताह के दौरान यह आत्म समर्पण दंतेवाड़ा पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी है।
Dedication : दंतेवाड़ा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि दो आत्म समर्पित नक्सली रमेश हेमला और संतु हेमला पर पांच-पांच लाख और रितेश हेमला पर आठ लाख रुपये का इनाम घोषित है। तीनों आत्म समर्पित नक्सली पुलिस पर घात लगाकर हमला जैसी कई बड़ी घटनाओं में शामिल थे।
Dedication : दो आत्म समर्पित नक्सली बटालियन टीम के सदस्य थे, जबकि एक नक्सली कंपनी नंबर दो का सदस्य था। आत्मसमर्पित इनामी नक्सली बीते 10-11 वर्षों से नक्सल संगठन में सक्रिय रहे हैं।