छत्तीसगढ़
Trending

CG में 2003 बैच के सीनियर IPS अफसर रतन लाल डांगी पर यौन उत्पीड़न के आरोप, अफसर ने बताया ब्लैकमेलिंग का मामला

रायपुर, 23 अक्टूबर 2025।
छत्तीसगढ़ पुलिस के 2003 बैच के सीनियर आईपीएस अफसर रतन लाल डांगी पर एक महिला ने यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप लगाने वाली महिला एक सब इंस्पेक्टर की पत्नी बताई जा रही है।

सूत्रों के अनुसार, महिला ने अपनी शिकायत में डांगी पर उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। वहीं, आईपीएस रतन लाल डांगी ने इस पूरे मामले को ब्लैकमेलिंग से जुड़ा षड्यंत्र बताया है। उन्होंने इस संबंध में डीजीपी से शिकायत करते हुए मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।

चूंकि मामला पुलिस महकमे से जुड़ा हुआ है, इसलिए डीजीपी कार्यालय की ओर से शीघ्र जांच शुरू किए जाने की संभावना जताई जा रही है।

डांगी का पक्ष

रतन लाल डांगी का कहना है कि, “यह प्रकरण पूरी तरह ब्लैकमेलिंग से जुड़ा हुआ है। खुद को पीड़िता बताने वाली महिला मुझे लंबे समय से ब्लैकमेल कर रही है।”

कौन हैं रतन लाल डांगी?

2003 बैच के आईपीएस अधिकारी रतन लाल डांगी पुलिस महकमे का एक जाना-पहचाना नाम हैं। मूलतः राजस्थान के निवासी डांगी ने छत्तीसगढ़ में एसडीओपी के रूप में अपनी सेवा की शुरुआत की थी। उन्होंने बीजापुर, कांकेर, कोरबा और बिलासपुर जैसे जिलों में एसपी के तौर पर कार्य किया है।

इसके अलावा वे कांकेर, दंतेवाड़ा और राजनांदगांव में उप पुलिस महानिरीक्षक (DIG) और सरगुजा, दुर्ग, रायपुर व बिलासपुर रेंज के आईजी रह चुके हैं। वर्तमान में वे चंद्रखुरी पुलिस अकादमी में पदस्थ हैं।

रतन लाल डांगी को दो बार राष्ट्रपति वीरता पदक और एक बार सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित किया जा चुका है। फिलहाल उन्हें रायपुर में लागू होने जा रही कमिश्नरेट प्रणाली में पहले पुलिस कमिश्नर की दौड़ में भी माना जा रहा था।

मूलतः किसान परिवार से आने वाले डांगी ने 2002 की लोक सेवा आयोग परीक्षा में 226वीं रैंक हासिल कर आईपीएस सेवा में प्रवेश लिया था। अखिल भारतीय सेवा में आने से पहले वे नायब तहसीलदार और टैक्स इंस्पेक्टर के रूप में भी कार्य कर चुके हैं।

डांगी एक फिटनेस कोच के रूप में भी जाने जाते हैं और पुलिस महकमे में अनुशासन व फिटनेस के प्रति उनकी छवि विशेष रूप से चर्चित रही है।


IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button