बालोद में देवर ने भाभी की गला घोंटकर की हत्या, शराब पिलाने के बाद शादी का दबाव बनाने पर किया वारदात का खुलासा

बालोद, 04 अक्टूबर 2025 छत्तीसगढ़ के दल्लीराजहरा थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां देवर ने अपनी भाभी को पहले शराब पिलाई और फिर नशे में उससे शादी करने का दबाव बनाने लगा। भाभी ने शादी से इनकार किया तो गुस्से में आकर उसका गला घोंटकर हत्या कर दी। हैरानी की बात यह रही कि हत्या के बाद आरोपी रातभर भाभी की लाश के पास ही सोता रहा।
मृतका की पहचान प्रीति सेमरे (35) के रूप में हुई है, जो दल्लीराजहरा के वार्ड क्रमांक-17 में किराए के मकान में अपनी मां और बेटी के साथ रहती थी। वहीं आरोपी का नाम अमन कुमार सेमरे है, जो जवाहर पारा का रहने वाला है और रायपुर में रहकर काम करता था। घटनास्थल से पुलिस को शराब की करीब 15 बोतलें बरामद हुई हैं।
ऐसे हुआ वारदात का खुलासा
2 अक्टूबर की शाम मृतका की मां छाया बाई जब अपनी नातिन के साथ घर लौटीं तो दरवाजा खटखटाने पर कोई जवाब नहीं मिला। शंका होने पर मोहल्लेवालों की मदद से दरवाजा तोड़ने की कोशिश की गई। तभी आरोपी अमन बैग लेकर भागने की कोशिश में पकड़ा गया। घर के अंदर प्रीति की लाश चादर से ढंकी मिली। फौरन पुलिस को सूचना दी गई।
पति की मौत के बाद मिला था नौकरी का सहारा
जानकारी के मुताबिक, प्रीति की शादी अमन के बड़े भाई पप्पू सेमरे से हुई थी, जिनकी जुलाई 2023 में बीमारी के चलते मौत हो गई। इसके बाद प्रीति को अनुकंपा नियुक्ति के तहत 100 बिस्तर वाले अस्पताल, दल्लीराजहरा में स्वीपर की नौकरी मिली। वह अपनी मां और बेटी के साथ रह रही थी।
इसी बीच देवर अमन आए दिन घर आता और जबरदस्ती शराब पिलाकर नजदीकियां बढ़ाने की कोशिश करता। घटना वाले दिन भी उसने शराब पिलाई और शादी का दबाव बनाया। मना करने पर विवाद हुआ और गुस्से में उसने गला घोंटकर हत्या कर दी।
पुलिस का बयान
दल्लीराजहरा CSP डॉ. चित्रा वर्मा ने बताया कि मामले में अवैध संबंध और शादी को लेकर विवाद सामने आया है। आरोपी अमन को गिरफ्तार कर लिया गया है और BNS की धारा 103 के तहत केस दर्ज किया गया है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
👉 यह घटना पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला रही है।